8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अगर नहीं बना शतक तो रोस्टन चेज...

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8-28 जुलाई के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है...

By भाषा | Published: June 21, 2020 05:59 PM2020-06-21T17:59:35+5:302020-06-21T17:59:35+5:30

Roston Chase: 'Won't be happy if I don't get at least one century' | 8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अगर नहीं बना शतक तो रोस्टन चेज...

8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अगर नहीं बना शतक तो रोस्टन चेज...

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज चाहते हैं कि उन्हें बतौर बल्लेबाज और अधिक गंभीरता से लिया जाये और उनका मानना है कि अगर वह आठ जुलाई से साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कम से कम एक शतक भी नहीं बना पाये तो यह उनके लिये बहुत बड़ी निराशा होगी। इस खिलाड़ी ने 32 टेस्ट में 1695 रन बनाये हैं जिसमें पांच सैकड़े शामिल हैं।

28 साल के क्रिकेटर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उन्हें बतौर बल्लेबाज थोड़ा ज्यादा ऊंचा आंका जाये और वह इंग्लैंड में कुछ रन जुटाने की कोशिश करेंगे। चेज ने वीडियो कांफ्रेंस में मीडिया से कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में एक शतक बनाना चाहता हूं। मैंने कैरेबियाई सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था लेकिन मैं इंग्लैंड में भी एक बनाना पसंद करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, जब आप इंग्लैंड में रन जुटाते हो तो मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज लोग आपको ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और आपको थोड़ा ऊंचा आंकते हैं। मैं बल्ले से अच्छी श्रृंखला की उम्मीद लगाये हूं और जितने ज्यादा संभव हो, उतने रन जुटाऊंगा। मैं अगर एक भी शतक नहीं बना पाया तो मुझे खुशी नहीं मिलेगी।’’

क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत करायेगी तो चेज को डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमेयर की अनुपस्थति में मध्यक्रम में और अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि इन दोनों ने पारिवारिक चिंताओं के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

Open in app