IPL: ऋषभ पंत ने 684 रनों के साथ खत्म किया आईपीएल-11 का सफर, बना डाले दो बड़े रिकॉर्ड

20 साल के पंत आईपीएल में किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 21, 2018 07:11 AM2018-05-21T07:11:53+5:302018-05-21T07:11:53+5:30

rishabh pant ipl 2018 season ends with 684 runs breaks robin uthappa record | IPL: ऋषभ पंत ने 684 रनों के साथ खत्म किया आईपीएल-11 का सफर, बना डाले दो बड़े रिकॉर्ड

Rishabh Pant

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का सफर भले ही निराशाजनक रहा लेकिन टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने खेल से फैंस का खूब मनोरंजन किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाने वाले पंत ने इसी के साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में  पंत ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए।

आईपीएल-2018 में पंत का कमाल

दिल्ली डेयरडेविल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। ऐसे में मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने आईपीएल-2018 का अपना आखिरी मैच खेला। पंत ने इस सीजन में 14 मैचों में कुल 684 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर भी फिलहाल कब्जा जमा लिया है। उनके पीछे अब सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियम्सन हैं जिनके बल्ले से 14 मैचों में 661 रन निकले हैं।

बहरहाल, 20 साल के पंत आईपीएल में किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत ने इस तर रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा है। उथप्पा ने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 660 रन बनाए थे।

यही नहीं पंत ने इस आईपीएल में कुल 37 छक्के और 68 चौके सहित 105 बाउंड्री लगाए। यह कारनामा अब तक केवल क्रिस गेल (2011, 2012 और 2013), विराट कोहली (2016) और डेविड वॉर्नर (2016) ही कर सके हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब बाहर, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची)

Open in app