#MeToo: जोहरी मामले में सीओए सदस्यों, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने जांच पैनल के सामने दी गवाही

सीओए अध्यक्ष विनोद राय सहित भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे पैनल के सामने सोमवार को गवाही दी।

By भाषा | Published: November 13, 2018 09:02 AM2018-11-13T09:02:57+5:302018-11-13T09:02:57+5:30

Rahul Johri case: CoA members, BCCI treasurer, Aditya Verma depose before probe panel | #MeToo: जोहरी मामले में सीओए सदस्यों, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने जांच पैनल के सामने दी गवाही

#MeToo: जोहरी मामले में सीओए सदस्यों, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने जांच पैनल के सामने दी गवाही

googleNewsNext

सीओए अध्यक्ष विनोद राय सहित भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे पैनल के सामने सोमवार को गवाही दी। 

प्रशासकों की समिति के प्रमुख राय के अलावा सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने तीन सदस्यीय पैनल के सामने गवाही दी। 

ये सभी पैनल के समक्ष अलग अलग पेश हुए। पैनल में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा सिंह और वकील वीना गौड़ा शामिल हैं। 

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, राय, अनिरूद्ध, वर्मा ने पैनल के सामने गवाही दी। अमिताभ (कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी) गवाही देने के लिए नहीं पहुंच पाये क्योंकि वह निजी कारणों से व्यस्त थे। यह पता नहीं चला कि सीके (ख्नन्ना) गवाही देने के लिये क्यों नहीं पहुंचे।’’ 

हालांकि बीसीसीआई का एक वर्ग राय और एडुल्जी के पैनल के समक्ष पेश होने से हैरान है क्योंकि पैनल को 15 नवंबर को इन दोनों को ही अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

Open in app