पाकिस्तान महिला टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द, जानें इसके पीछे का कारण

अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करता है तो पीसीबी चाहता है कि आईसीसी इस श्रृंखला के अंक उन्हें दे।

By भाषा | Published: September 12, 2019 11:10 PM2019-09-12T23:10:00+5:302019-09-12T23:10:00+5:30

Pakistan women's team tour of India could be cancelled, says PCB | पाकिस्तान महिला टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द, जानें इसके पीछे का कारण

पाकिस्तान महिला टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द, जानें इसके पीछे का कारण

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे के स्थगित होने की संभावना है।भारतीय बोर्ड को अब तक इस श्रृंखला के आयोजन को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है।

नई दिल्ली/कराची, 12 सितंबर। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे के स्थगित होने की संभावना है, क्योंकि भारतीय बोर्ड को अब तक नवंबर में इस श्रृंखला के आयोजन को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। यह दौरा आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। दोनों देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड सरकार के निर्देशों का इंतजार करेगा, क्योंकि वे काफी पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं।

पीसीबी के अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘हमें अब भी जवाब का इंतजार है क्योंकि भारतीय बोर्ड को इस साल नंवबर में महिला श्रृंखला की मेजबानी करनी है। ऐसा लग रहा है कि यह श्रृंखला भी रद्द हो सकती है क्योंकि ऐसा नहीं लग रहा कि भारत पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी का इच्छुक है।’’

बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि उन्होंने दौरे की स्वीकृति मांग है और केंद्र सरकार के हरी झंडी नहीं देने तक वे अधिक कुछ नहीं कर सकते। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘सरकार से जवाब मिलने के बाद ही हम इस मामले को आगे बढ़ा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला पर बीसीसीआई अकेले फैसला नहीं कर सकता। हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा।’’

पीसीबी सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है क्योंकि पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी के लिए समय जुलाई से नवंबर के बीच है। अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करता है तो पीसीबी चाहता है कि आईसीसी इस श्रृंखला के अंक उन्हें दे। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के उनके दावे का इस आधार पर विरोध करना तय है कि आयोजन इस समय उनके नियंत्रण से बाहर है।

Open in app