सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 30 साल पहले जड़ा था अपना पहला टेस्ट शतक, महज 17 साल की उम्र में किया था कमाल

Sachin Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर टेस्ट में 119 रन की पारी खेलते हुए जड़ा था अपना पहला टेस्ट शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2020 11:37 AM2020-08-14T11:37:54+5:302020-08-14T12:22:42+5:30

On This Day in 1990, 17-year-old Sachin Tendulkar hit his maiden Test hundred vs England | सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 30 साल पहले जड़ा था अपना पहला टेस्ट शतक, महज 17 साल की उम्र में किया था कमाल

सचिन तेंदुलकर ने 30 साल पहले आज ही के दिन 1990 में जड़ा था पहला टेस्ट शतक (ICC)

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर ने 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया थासचिन ने मैनचेस्टर में अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान शानदार पारी से बचाया था मैच

सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन (14 अगस्त) 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच में अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था। तेंदुलकर उस समय 17 साल और 112 दिन के थे और टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा और दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। साथ ही सचिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

पूरे क्रिकेट जगत ने 14 अगस्त 1990 को एक नए सितारे के उदय को देखा था लेकिन तब शायद ही किसी ने सोचा कि तेंदुलकर 99 इंटरनेशनल शतक और लगाते हुए एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, जो शायद कभी न टूटे।

सचिन ने 30 साल पहले लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक

सचिन को अपना पहला इंटरनेशनल शतक जमाने में महज 8 टेस्ट मैच लगे। उन्होंने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के आखिरी दिन 189 गेंदों में 119 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत के लिए मैच ड्रॉ करवाया था। इस दमदार पारी के लिए सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड भी जीता था।

सचिन ने पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए बचाया था भारत के लिए मैच

पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने ग्राहम गूच, माइकल आथरटन और रॉबिन स्मिथ के शतकों की मदद से 519 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम इसके जवाब में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की 179 रन की पारी की मदद से 432 रन बनाए। अजहर को 17 साल के सचिन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 68 रन बनाए।

एलन लैंब के शतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 320 रन बनाए। भारत मैच बचाने के लिए खेल रहा था और जब क्रिस लुईस ने दिलीप वेंगसरकर को पविलियन भेजा तो युवा सचिन तेंदुलकर क्रीज पर उतरे थे और 119 रन की दमदार पारी खेलते हुए मैच बचा लिया था।

सचिन के नाम दर्ज है 100 इंटरनेशनल शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सचिन ने इसके बाद अपने करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और करीब 24 साल लंबे इंटरनेशल करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

उन्होंने टेस्ट में 51 शतकों की मदद से 15921 और वनडे में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। क्रिकेट इतिहास में कोई भी बल्लेबाज टेस्ट और वनडे में सचिन जितने रन और शतक नहीं बना पाया है। वह 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

संयोग से 14 अगस्त के दिन ही 1948 में दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ओवल में अपनी आखिरी पारी में डक पर आउट हो गए थे। ब्रैडमैन को शतकों का औसत पूरा करने के लिए महज 4 रन की जरूरत थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे।

Open in app