युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर पूछा कैप्शन, इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब

Yuzvendra Chahal: सोशल मीडिया पर अपने कमेंट को लेकर चर्चित युजवेंद्र चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन पूछा, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2020 14:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुजवेंद्र चहल और डेनियल वायट इन दोनों कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर हैंचहल और डेनियल वायट अक्सर एकदूसरे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को क्रिकेट मैदान पर ही उनकी घूमती हुई गेंदों के लिए जाना जाता है। हाल के दिनों में चहल सोशल मीडिया पर अपने कमेंट को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। बीसीसीआई के 'चहल टीवी' का चेहरा बनने से लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स के लिए उनकी काफी चर्चा होती रही है।

हाल ही में चहल की एक पोस्ट पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट ने बेहद मजेदार कमेंट किया। चहल और वाइट सोशल मीडिया पर अक्सर एकदूसरे को ट्रोल करते रहते हैं। कई बार चहल सोशल मीडिया पर वायट की तस्वीरों पर फनी कमेंट करते हैं तो वहीं कई बार वायट भी चहल को मजेदार जवाब देती हैं।

डेनियल वायट ने किया युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर मजेदार कमेंट

इस बार युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से उसका कैप्शन पूछा। इस बार डेनियल वायट ने लिखा, 'मुझे चॉकलेट दो।'

चहल भी वायट को जवाब देने से नहीं चूके और उन्होंने लिखा, 'चांटे ही चांटे' के बारे में क्या ख्याल है।'

डेनियल वायट ने किया चहल की पोस्ट पर मजेदार कमेंट

इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल प्रतियोगिताएं थम सी गई हैं, ऐसे में चहल और वायट इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर हैं। 

अब तक किसी क्रिकेटर में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन स्पेन के एक 21 वर्षीय फुटबॉल कोच की इस घातक वायरस से मौत हो गई है, जबकि एनबीए के स्टार केविन डुरंट समेत तीन अन्य बास्केटबॉल खिलाड़ी इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इटली के फुटबॉल क्लब वैलेंसिया ने अपने 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की है।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या