युजवेंद्र चहल-राशिद खान ने चुनी 'इंडो-अफगान कंबाइंड इलेवन', शामिल किए 11 में से 8 भारतीय खिलाड़ी

इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 10, 2020 4:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान और युजवेंद्र चहल ने किया भारत-अफगानिस्तान संयुक्त इलेवन का चयन।8 भारतीय, जबकि 3 अफगानी खिलाड़ियों को टीम में चुना।

राशिद खान और युजवेंद्र चहल ने वर्तमान भारत-अफगानिस्तान संयुक्त इलेवन है, जिसमें सिर्फ 3 अफगान खिलाड़ियों को ही रखा गया है। इस टीम में एमएस धोनी को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया गया है।

राशिद-चहल द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं वहीं तीसरे स्थान पर विराट कोहली, जबकि चौथे नंबर पर अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह हैं।

इस टीम में केएल राहुल को पांचवें स्थान पर रखा गया है, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। वहीं छठे स्थान पर धोनी हैं, जिन्होंने विश्व कप-2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है।

महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

इस एकादश में हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर हैं। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो राशिद खान समेत मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस विभाग को संभाल रहे हैं। रहमान ने आईपीएल-2018 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

भारत-अफगानिस्तान कंबाइंड XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमविराट कोहलीएमएस धोनीराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या