युवराज सिंह ने मारा था ताना, जसप्रीत बुमराह ने वीडियो शेयर कर दे दिया जवाब

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में इस्टाग्राम पर लाइव आए थे। इस दौरान युवराज सिंह ने उन्हें 'ताना' मारा था..

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 28, 2020 18:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को मारा था बल्लेबाजी को लेकिर ताना।बुमराह ने साल 2017 का वीडियो शेयर करके दिया जवाब।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ लाइव चैट किया। इस दौरान युवराज सिंह ने बुमराह को 'ताना' मारा था, जिसका जवाब इस गेंदबाज ने वीडियो के जरिए दिया है।

क्या था मामला: युवी ने बुमराह को कहा था कि वह सिर्फ गेंदबाज हैं, बल्लेबाजी नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि आप वर्ल्ड के नंबर वन गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाते। टेस्ट में 32 रन बनाए हैं और 10 रन (नाबाद) सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि वनडे में कुल 19 रन बनाए हैं और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 8 रन हैं। कोई बड़ी पारी नहीं है।" 

इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने कहा, "मेरी उतनी बैटिंग नहीं आती। यह तो अच्छी बात है ना। अगर मेरी बैटिंग आती मतलब टीम स्ट्रगल कर रही है।"

ऐसे दिया जवाब: बुमराह ने अब अपने ट्विटर हैंडल पर गुजरात और गोवा के बीच साल 2017 में खेले गए एक मैच का वीडियो शेयर किया है। इसमें बुमराह शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्हों लिखा, "ऑन पॉपुलर डिमांड (विशेष रूप से युवराज सिंह के लिए)"

प्रदर्शन पर एक नजर: जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 2.69 की इकॉनमी के साथ 68 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 64 वनडे में ये राइट आर्म गेंदबाज 104 शिकार कर चुका है। बात अगर 49 टी20 की करें, तो बुमराह 59 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

टॅग्स :युवराज सिंहजसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या