यूसुफ पठान हुए डोप टेस्ट में फेल, BCCI ने किया पांच महीने के लिए सस्पेंड

घरेलू मैच के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने यूसुफ पठान को सस्पेंड कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2018 01:59 PM2018-01-09T13:59:44+5:302018-01-09T16:37:27+5:30

Yusuf Pathan Suspended by BCCI for a doping violation | यूसुफ पठान हुए डोप टेस्ट में फेल, BCCI ने किया पांच महीने के लिए सस्पेंड

यूसुफ पठान

googleNewsNext

स्टार क्रिकेटर यूसुफ पठान को पिछले घरेलू सीजन के एक मैच के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने नियमों के उल्लघंन की वजह से पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'यूसुफ पठान को डोप टेस्ट का उल्लंघन करने पर पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मिस्टर पठान ने अनजाने में एक निषिद्ध पदार्थ का सेवन किया था, जो सामान्यतः कफ सिरप में पाया जा सकता है। बीसीसीआई पठान की सफाई से संतुष्ट है।'

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'पठान ने 16 मार्च 2017 को नई दिल्ली में एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बीसीसीआई के एंटी-डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए यूरिन सैंपल दिया था। उनके यूरिन सैंपल का टेस्ट किया गया और उसमें टरब्यूटालीन (Terbutaline) पाया गया। टरब्यूटालीन (Terbutaline) वाडा द्वारा घर और बाहर दोनों ही जगह की प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबंधित पदार्थ है।'

बीसीसीआई के मुताबिक, 'सभी परिस्थितियों में, पांच महीने की अपात्रता की शुरुआत 15 अगस्त 2017 से मानी जाएगी जोकि 14 जनवरी 2018 की आधी रात तक जारी रहेगी।'   

प्रतिबंधित टरब्यूटालीन (Terbutaline) के सेवन के दोषी यूसुफ पठान

रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान ने Brozeet नामक दवा ली थी, जिसमें  वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटालीन (Terbutaline) होता है। हालांकि टरब्यूटालीन (Terbutaline) प्रतिबंधित है लेकिन खिलाड़ी इसका सेवन पहले से अनुमति लेकर कर सकता है।लेकिन न तो पठान ने और न ही टीम के डॉक्टर ने इसके सेवन के लिए अनुमति ली थी।


बड़ौदा को अक्टूबर में दिया था पठान को न चुनने का निर्देश 

रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने बड़ौदा को पठान को न चुनने के लिए कहा था। पिछले रणजी सीजन में पठान बड़ौदा के लिए सिर्फ दो रणजी मैच खेले थे और इसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों में उनका चयन नहीं हुआ था। पठान ने अक्टूबर के बाद से किसी भी तरह की कोई क्रिकेट नहीं खेली है। 

यूसुफ पठान डोप टेस्ट में खेल होने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले 2012 के आईपीएल के दौरान दिल्ली के गेंदबाज प्रदीप सांगवान पर डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 18 महीने का बैन लगाया गया था।

बीसीसीआई ने नाडा के अंतर्गत आने से किया था मना

हाल के दिनों में बीसीसीआई भारत सरकार की एंटी डोपिंग निगरानी एजेंसी, राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत आने और नाडा द्वारा भारतीय क्रिकेटरों का डोप टेस्ट की अनुमति दिए जाने को लेकर दबाव में रही है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह अपनी डोपिंग पॉलिसी से पीछे नहीं हटेगी और न ही नाडा को अपने क्रिकेटरों का डोप टेस्ट करने की अनुमति देगी।

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने पिछले नवंबर में वाडा, नाडा और खेल सचिव राहुल भटनागर को लिखे एक खत में साफ तर दिया था कि बीसीसीआई को नाडा के अंतर्गत आने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह राष्ट्रीय खेल फेडरेशन (NSF) का हिस्सा नहीं है। साथ ही जोहरी ने ये भी कहा था कि बीसीसीआई का वर्तमान एंटी-डोप सिस्टम पर्याप्त रूप से मजबूत है। जोहरी ने ये भी कहा था कि बीसीसीआई का ये जवाब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देशों के बाद तैयार किया गया है।

Open in app