डोप टेस्ट मामले में यूसुफ पठान का बयान, 'कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे देश का नाम खराब हो'

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई ने यूसुफ पठान पर लगाया पांच महीने का बैन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2018 05:45 PM2018-01-09T17:45:37+5:302018-01-09T17:47:26+5:30

Yusuf Pathan statement on doping violation | डोप टेस्ट मामले में यूसुफ पठान का बयान, 'कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे देश का नाम खराब हो'

यूसुफ पठान डोप टेस्ट

googleNewsNext

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद बीसीसीआई द्वारा पांच महीने के लिए प्रतिबंधित होने वाले क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कहा है कि वह कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे देश और उनके गृह नगर बड़ौदा का नाम खराब हो। 

डोप टेस्ट में फेल होने की खबर मीडिया में आने के बाद यूसुफ पठान ने ट्विटर पर जारी एक खत में इस मामले में निष्पक्ष तरीके से पेश आने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया भी अदा किया है। यूसुफ पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के बाद बीसीसीआई द्वारा लगाया गया पांच महीने का प्रतिबंध, जोकि 14 अगस्त 2017 से शुरू हुआ था, 14 जनवरी 2018 को खत्म हो रहा है।

पठान ने अदा किया बीसीसीआई का शुक्रिया
ट्विटर पर जारी अपने बयान में यूसुफ ने लिखा है, 'भारत और मेरे गृह नगर बड़ौदा के लिए खेलना मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय रहा है और मैं कभी भी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे मेरी जन्मभूमि या बड़ौदा का नाम खराब हो।'   


पठान ने आगे कहा, 'संक्षेप में, मुझे बीसीसीआई की समर्पित एंटी-डोपिंग हेल्पलाइन की दवाइयों का स्टेट्स चेक करते समय और ज्यादा सावधान होना चाहिए था।' साथ ही पठान ने इस मामले में निष्पक्ष ढंग से निपटने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया किया है। पठान ने कहा, 'मैं बीसीसीआई को अपने मामला उचित और निष्पक्ष  तरीके से दायर करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।'

Open in app