5 अगस्त से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, कोच यूनिस खान ने बताया पाकिस्तानी टीम का प्लान

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला खेली जाएगी...

By भाषा | Published: July 29, 2020 06:53 PM2020-07-29T18:53:04+5:302020-07-29T18:53:04+5:30

Younis Khan says Pakistan need a 'fighting tail' on England tour | 5 अगस्त से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, कोच यूनिस खान ने बताया पाकिस्तानी टीम का प्लान

5 अगस्त से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, कोच यूनिस खान ने बताया पाकिस्तानी टीम का प्लान

googleNewsNext

बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

यूनिस ने कहा, ‘‘हमें इंग्लैंड में श्रृंखला जीतनी है तो हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों को जुझारूपन दिखाना होगा। यह सभी सफल टीमों की निशानी है।’’ उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ सिर्फ शीर्ष छह सात बल्लेबाजों से नहीं होगा। निचले क्रम को भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ 

पाकिस्तान के लिये 118 टेस्ट में 10099 रन बना चुके यूनिस ने कहा कि वह तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास की बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘हम अपने गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं जो नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर उतरते हैं। उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ 

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम पर रन बनाने का दारोमदार होगा और यूनिस ने कहा कि उसे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ साल से पाकिस्तान के लिये बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। मैं चाहता हूं कि वह लंबी पारियां खेले। अपने शतक को 150 और 150 को दोहरे शतक में बदले।’’ 

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हालात के अनुकूल ढलना बल्लेबाजों के लिये सफलता की कुंजी होगा। कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक पहलू के बारे में यूनिस ने कहा, ‘‘कई बार निजी मसले खेल को काफी प्रभावित करते हैं। मैं कोशिश कर रहा हूं कि सब शांतचित्त रहें। कौशल और फिटनेस पर काम किया जा सकता है लेकिन मानसिक मजबूती भी उतनी ही अहम है।’’

Open in app