मिताली राज विवाद पर सुनील गावस्कर का बयान, 'ऐसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं कर सकते'

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि चाहे जो भी वजह रही हो लेकिन मिताली राज जैसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का फैसला गलत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 29, 2018 12:42 PM2018-11-29T12:42:06+5:302018-11-29T12:49:48+5:30

You cannot drop someone like Mithali Raj, says Sunil Gavaskar | मिताली राज विवाद पर सुनील गावस्कर का बयान, 'ऐसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं कर सकते'

गावस्कर ने भी बताया मिताली को बाहर रखने के फैसले को गलत

googleNewsNext

सीनियर बल्लेबाज मिताली राज को महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर किए जाने के विवाद पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में भारत को 8 विकेट से शिकस्त मिली थी और इस मैच से मिताली राज को बाहर किए जाने के फैसले के बाद से कोच रमेश पवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर विवादों के घेरे में है। 

मिताली ने इस विवाद पर बीसीसीआई को लिखे पत्र में कोच रमेश पवार सीओए सदस्य डायना एल्डुजी पर उन्हें अपमानित करने और उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। 

सुनील गावस्कर ने इस विवाद पर इंडिया टुडे से कहा, 'मुझे मिताली राज के लिए दुख है। उन्होंने एक बहुत अच्छा मुद्दा रखा है। उन्होंने 20 साल देश की सेवा की है। उन्होंने रन बनाए हैं। वह दोनों मैचों (वर्ल्ड टी20 में) में मैन ऑफ मैच रहीं' 

गावस्कर ने मिताली राज को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर करने के फैसले को गलत बताते हुए कहा, 'पवार के साथ क्या हुआ था...उसके बारे में यहां से टिप्पणी करना मुश्किल है। जो भी वजह हो इसे स्वीकार करना मुश्किल है। वे कह रहे हैं कि वे उसी टीम के साथ खेलना चाहते थे। मुझे नहीं लगता कि ये पर्याप्त वजह है। आप मिताली राज जैसी खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते हैं।'

इस विवाद में कोच रमेश पवार ने मिताली राज की बैटिंग क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने ओपनिंग न दिए जाने पर संन्यास लेने की धमकी दी थी। पवार के इन आरोपों पर मिताली राज ने कहा है कि वह इससे बहुत आहत हैं कि उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए गए और उनका देश के लिए 20 साल खेलना बेकार हो गया।  

Open in app