'वह मेरी पत्नी की तरह हैं': शिखर धवन ने टीम इंडिया के इस साथी खिलाड़ी के बारे में कहा

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने अपने साथी क्रिकेटर के बारे में कहा है कि वह उनसे कहते हैं कि तुम मेरी पत्नी की तरह हो, जानिए कौन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 8:35 AM

Open in App
ठळक मुद्देमैं उनसे कहता हूं कि तुम मेरी पत्नी की तरह हो: मुरली विजय के बारे में शिखर धवनलेकिन मुरली विजय एक प्यारे इंसान हैं। मुझे उनके साथ ओपनिंग पसंद है: धवन

2012 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी का सफर खत्म हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में गंभीर की जगह मुरली विजय को सहवाग के साथ ओपनिंग के लिए चुना गया। 

लेकिन इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद सहवाग भी बाहर हो गए और उनकी जगह शिखर धवन को मौका मिला। धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 187 रन ठोके और विजय के साथ मिलकर 289 रन की ओपनिंग साझेदारी की, विजय ने भी 153 रन बनाए। इस साझेदारी ने सहवाग-गंभीर की जोड़ी के लिए रास्ते हमेशा के लिए बंद कर दिए।

धवन ने साझा की मुरली विजय के साथ ओपनिंग से जुड़ी यादें

धवन और विजय ने काफी दिनों तक भारत के लिए टेस्ट की ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और कई यादगार साझेदारियां की। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से मुरली विजय के साथ ओपनिंग और दोस्ती के बारे में बात की।

धवन ने कहा, 'वह (मुरली विजय) मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही प्यारा कैरेक्टर है। मैं उन्हें बहुत करीब से जानता हूं। वह एक खूबसूरत आत्मा हैं। हर चीज के लिए वह थोड़े ऐसे है, 'ऐसे नहीं, वैसे नहीं।' मैं एक बिंदास इंसान हूं।'

धवन ने कहा, 'मुरली विजय कई बार मुझे अपनी पत्नी की तरह लगते हैं'

धवन ने कहा, 'मैं उनसे कहता हूं कि तुम मेरी पत्नी की तरह हो।' कई बार जब हम रन नहीं लेते तो हमारे बीच बहस होती है लेकिन ये जल्द ही सुलझ जाती है। और उन्हें समझना बहुत मुश्किल है। उन्हें समझने के लिए आपके पास शांत दिमाग और धैर्य होना चाहिए।'

धवन ने कहा, 'लेकिन वह एक प्यारे इंसान हैं। मुझे उनके साथ ओपनिंग पसंद है। हमने देश के लिए बहुत अच्छा किया है। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं। वास्तव में, मैं उनके साथ वक्त बिताने और मिलकर ठहाके लगाने के बारे में सोचता हूं।'

बाएं हाथ के ओपनर ने कहा, 'कई बार जब वह कुछ कहते हैं तो मैं नहीं समझता हूं। लेकिन 1-2 साल मुझे जब याद आता है कि उन्होंने क्या कहा था, मैं तब समझता हूं।'

धवन और विजय दोनों ही अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर हैं और  मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के रूप में दो युवा बल्लेबाज अपनी जगह बना रहे हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में शानदार वापसी की है।

टॅग्स :शिखर धवनमुरली विजयरविचंद्रन अश्विनभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या