इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान ने उठाए बड़े सवाल, नहीं रहा यॉर्कशर काउंटी पर भरोसा

इंग्लैंड के पूर्व अंडर 19 कप्तान अजीम रफीक मूलत: कराची से ताल्लुक रखते हैं...

By भाषा | Published: September 9, 2020 07:49 PM2020-09-09T19:49:48+5:302020-09-09T19:49:48+5:30

Yorkshire appoint sub-committee to investigate Azeem Rafiq racism allegations | इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान ने उठाए बड़े सवाल, नहीं रहा यॉर्कशर काउंटी पर भरोसा

इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान ने उठाए बड़े सवाल, नहीं रहा यॉर्कशर काउंटी पर भरोसा

googleNewsNext

यॉर्कशर क्रिकेट काउंटी पर दक्षिण एशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ संस्थागत नस्लवाद के दावे करने वाले इंग्लैंड के पूर्व अंडर 19 कप्तान अजीम रफीक ने कहा कि उन्हें काउंटी की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। रफीक ने दावा किया है कि उन्हें यॉर्कशर काउंटी में नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। इसके बाद क्लब के चेयरमैन रोजर हुटोन ने आरोपों की जांच के लिये समिति का गठन किया। 

रफीक ने क्रिकेटबाज यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘जांच की घोषणा की गई है लेकिन हमें इस पर भरोसा नहीं है। हमने बयान पढ़े हैं लेकिन हमें भरोसा नहीं क्योंकि जांच की अगुवाई करने वाला इंसान उनके (यॉर्कशर क्रिकेट क्लब चेयरमैन) लिये काम करता था।’’ 

उन्होंने हालांकि कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग देंगे। मूलत: कराची से ताल्लुक रखने वाले रफीक इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के कप्तान रहे। उन्होंने दावा किया था कि यॉर्कशर के साथ खेलते समय उन्हें इतना बेगानापन लगता था कि उन्होंने खुदकुशी का मन बना लिया था और इंसानियत पर से उनका ऐतबार उठ गया था। उन्होंने कहा कि 2016 से 2018 के बीच उन्होंने बार बार नस्लवादी बर्ताव की शिकायत की लेकिन क्लब ने उनकी एक नहीं सुनी।

Open in app