World Cup 2019: चोकर का दाग हटाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम, जानें टीम की ताकत, कमजोरी और पूरा शेड्यूल

World Cup 2019: विश्व कप में 'चोकर्स' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पास इस बार अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने का समय है।

By सुमित राय | Published: May 17, 2019 7:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।साउथ अफ्रीकी टीम साल 1992, 1999, 2007 और 2015 में सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है।

ICC World Cup 2019:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। विश्व कप में 'चोकर्स' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पास इस बार अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने का समय है। साल 1992, 1999, 2007 और 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।

वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वेन डर दुसां, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, जेपी ड्यूमिनी, डेवन प्रेटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।

कितनी मजबूत है साउथ अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी मजबूती उसका सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी आक्रमण सबसे तेज है। उनके पास लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड की पिचों पर और भी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं।

ये है साउथ अफ्रीकी टीम की कमजोरी

साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाजी में लुंगी एंगिडी, कगीसो रबादा और डेल स्टेन टीम के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं, लेकिन वो चोट से परेशान हैं। एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई है और अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला और डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम के मैच

 

मैचदिन और तारीखसमयग्राउंड
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका30 मई, गुरुवारदोपहर 3 बजेद ओवल, लंदन
बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका2 जून, रविवारदोपहर 3 बजेद ओवल, लंदन
इंडिया vs साउथ अफ्रीका5 जून, बुधवारदोपहर 3 बजेरोज बाउल, साउथैम्पटन
साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज10 जून, सोमवारदोपहर 3 बजेरोज बाउल, साउथैम्पटन
अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका15 जून, शनिवारशाम 6 बजेसोफिया गार्डन्स स्टेडियम, कार्डिफ
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका19 जून, बुधवारदोपहर 3 बजेएजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका23 जून, रविवारदोपहर 3 बजेलॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका28 जून, शुक्रवारदोपहर 3 बजेरिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ले स्ट्रीट
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका6 जुलाई, शनिवारशाम 6 बजेओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर
टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपफाफ डु प्लेसिसक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या