World Cup 2019: फिलहाल नहीं टीम में शामिल, फिर भी इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल सकता है टूर्नामेंट में मौका

World Cup 2019: आबिद को इंग्लैंड गई पाकिस्तान की शुरुआती टीम में जगह दी गई थी लेकिन बाद में आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली को उन पर तरजीह दी गई।

By भाषा | Published: May 28, 2019 5:35 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के आग्रह पर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आबिद अली को विश्व कप के दौरान बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड में ही रखने का फैसला किया है। यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में दो शतक जड़ने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान विश्व कप के अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए।

आबिद को इंग्लैंड गई पाकिस्तान की शुरुआती टीम में जगह दी गई थी लेकिन बाद में आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली को उन पर तरजीह दी गई। पीसीबी ने हालांकि बोर्ड के खर्चे पर इन दोनों खिलाड़ियों के बर्मिंघम में रुकने का इंतजाम कर दिया है, जिससे कि विश्व कप टीम में शामिल किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ये दोनों उपलब्ध रह सकें।

शुरुआती टीम में शामिल आलराउंडर फहीम अशरफ को भी इंग्लैड जाने और वहीं पर रहने को कहा गया है। फहीम ईद के बाद इंग्लैंड पहुंचे और लीग क्रिकेट में खेलेंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन रिजवान और आबिद को बर्मिंघम में रखने का खर्च बोर्ड उठाएगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या