Ind vs Aus: पिछले मैच के हीरो को टीम से बाहर कर सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये है बड़ा कारण

नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की पारी खेलने के बावजूद वह भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिये अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

By भाषा | Published: June 9, 2019 12:34 AM2019-06-09T00:34:51+5:302019-06-09T00:34:51+5:30

World Cup 2019: Nathan Coulter-Nile not sure of playing against India | Ind vs Aus: पिछले मैच के हीरो को टीम से बाहर कर सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये है बड़ा कारण

Ind vs Aus: पिछले मैच के हीरो को टीम से बाहर कर सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये है बड़ा कारण

googleNewsNext
Highlightsकूल्टर नाइल की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ 15 रन से जीत दर्ज की थी।नाथन कूल्टर नाइल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी।

लंदन, आठ जून। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बावजूद वह भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच के लिये अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। कूल्टर नाइल की 60 गेंदों पर 92 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीत दर्ज की लेकिन इस 31 वर्षीय क्रिकेटर का मानना है कि गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए थे जो कि उनके खिलाफ जा सकता है।

कूल्टर नाइल से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी जगह पक्की मानते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। मैंने 70 रन दिये और मुझे कोई विकेट नहीं मिला।’’ उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘हमारे दो विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज बाहर रहे। मैं रन बनाने के लिये टीम में नहीं हूं। उम्मीद है कि शीर्ष क्रम ऐसा करेगा। इसलिए अगर अगले मैच के लिये मुझे टीम से बाहर किया जाता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’’

कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘मैं विकेट लेने के लिये टीम में हूं और पिछले दो मैचों में मैं विकेट नहीं ले पाया हूं। इसलिए हमें देखना है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है।’’ मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलिया के दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिये कि एडम जंपा के साथ नाथन लियोन को दूसरे स्पिनर के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है।

भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले मैच में तेज गेंदबाज जेसन बेरहनडोर्फ और केन रिचर्डसन भी टीम में जगह बनाने के दावेदार रहेंगे। कूल्टर नाइल ने कहा कि वह एक स्थान के लिये इस तरह की प्रतिस्पर्धा से परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘असल में मुझे यह पसंद है। प्रतिस्पर्धा का होना अच्छा है।’’

Open in app