रवि शास्त्री का इंटरव्यू में दिया वह 'जवाब', जिसने टॉम मूडी, माइक हेसन को पीछे छोड़ उन्हें दोबारा बनाया कोच

Ravi Shastri: सीएसी ने टॉम मूडी और माइक हेसन जैसे ज्यादा अनुभवी उम्मीदवारों पर रवि शास्त्री को तवज्जो देते हुए उन्हें दोबारा बनाया टीम इंडिया का कोच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2019 10:49 AM2019-08-17T10:49:28+5:302019-08-17T11:04:58+5:30

Words which helped Ravi Shastri retain his coach job and pip Mike Hesson and Tom Moody | रवि शास्त्री का इंटरव्यू में दिया वह 'जवाब', जिसने टॉम मूडी, माइक हेसन को पीछे छोड़ उन्हें दोबारा बनाया कोच

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच पद की रेस में टॉम मूडी और माइक हेसन को पछाड़ा

googleNewsNext
Highlightsरवि शास्त्री, टॉम मूडी और माइक हेसन को पीछे छोड़ दोबारा बने टीम इंडिया के कोचसीएसी ने रवि शास्त्री को 2021 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए चुना टीम इंडिया का कोचशास्त्री ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के सवाल का दिया आत्मविश्वास से जवाब

कपिल देव की अगुआई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) ने शुक्रवार को रवि शास्त्री को 2021 वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड कप तक दोबारा टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया। 

सीएसी ने इस घोषणा के बाद स्पष्ट किया कि कोच पद की रेस में रवि शास्त्री को माइक हेसन और टॉम मूडी से कड़ी टक्कर मिली। लेकिन जो बात शास्त्री के पक्ष में गई वो थी उनका इस बात पर जोर देना कि वह वर्ल्ड कप 2019 की कड़वी यादों को मिटाना चाहते हैं।

शास्त्री का वह जवाब, जिसने उनको दोबारा दिलाया पद

आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच इंटरव्यू के प्रेजेंटेशन से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शास्त्री ने ये स्पष्ट किया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है और बेहतरीन कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम महानता की तरफ बढ़ रही है।

इस सूत्र ने कहा, 'कुछ इंगित प्रश्न थे और उनमें से एक ये था कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या गलत हुआ। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि एक खराब दिन टीम को खराब नहीं बनाता है। वास्तव में उन्होंने जोर दिया कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि टीम एक नहीं बल्कि दो (2020, 2021) टी20 वर्ल्ड के लिए तैयार है। उन्होंने ये बात जिस आत्मविश्वास से कही, उसने कमिटी को यकीन दिलाया कि शास्त्री ही वह व्यक्ति हैं जिन्हें इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है।'

साथ ही सीएसी शास्त्री-कोहली की जोड़ी के विदेशी धरती पर किए गए दमदार प्रदर्शन से भी प्रभावित थी। शास्त्री ने भी खुद टीम में आए सकारात्मक बदलावों का श्रेय विराट कोहली को दिया।

इस सूत्र के मुताबिक, 'कोच चयन में माइक हेसन के प्रेजेंटेशन ने भी सीएसी के तीनों सदस्यों को प्रभावित किया था। इस सूत्र ने कहा, हेसन बहुत बेहतरीन थे। कमिटी फ्रेश दिमाग से गई थी और जो पूर्व किवी कोच ने प्रेजेंट किया उसने उनको सच में प्रभावित किया। लेकिन अंत में, शास्त्री का खिलाड़ियों को पूरी तरह जानने का मामला उनके पक्ष में गया।'

सीएसी प्रमुख कपिल ने कहा, 'हमने एकमत से रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त करने का फैसला किया है, जैसा कि आप सब उम्मीद कर रहे थे।'

कपिल ने कहा, 'सभी इंटरव्यू करने के बाद, टॉम मूडी हमारी मार्किंग में तीसरे स्थान पर थे और माइक (हेसन), न्यूजीलैंड के एक बुद्धिमान युवा व्यक्ति, दूसरे स्थान पर थे, वह काफी करीब थे।' 

Open in app