महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, 5 मुकाबलों में से चौथी जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर भारत

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रनों (44 गेंदें) की पारी खेली। और गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने 4 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

By रुस्तम राणा | Published: October 8, 2022 05:08 PM2022-10-08T17:08:28+5:302022-10-08T17:08:28+5:30

Womens Asia Cup T20 2022 INDW vs BANW India Women won by 59 runs against Bangladesh | महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, 5 मुकाबलों में से चौथी जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर भारत

महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया, 5 मुकाबलों में से चौथी जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर भारत

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया थाबांग्लादेश टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रनों (44 गेंदें) की पारी खेली, 2 विकेट भी लिए

Womens Asia Cup T20 2022: महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया है। शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के 15वें मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी और भारत ने 59 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह पांचवें मुकाबले में चौथी जीत है। इस जीत के साथ भारत 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है।  

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रनों (44 गेंदें) की पारी खेली। और गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने 4 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली और स्मृति मंधाना ने भारत को मजबूत शूरूआत दी। इस मुकाबले में कप्तानी कर रहीं मंधाना ने भी 47 रनों की पारी खेली। कप्तान ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। इसके बाद तीसरे क्रम की बल्लेबाज रॉड्रिक्स ने नाबाद 35 रन (24) ठोके। भारत ने 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। बांग्लादेश महिला टीम की गेंदबाज रुमाना अहमद ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि सलमा खातून को 1 विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज फरगना हक और मुर्शिदा खातून ने क्रमशः 30 औ 21 रन बनाए। जबकि कप्तान निगार सुल्ताना ने 36 रनों की कप्तानी पारी खेली। लेकिन मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रुमाना अहमद 0, रितु मोनी 4, फहीमा खातून 1, लता मंडल 1, नाहिदा अख्तर 0, सलमा खातून ने 5 रनों का योगदान दिया। 

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिया। टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को थाइलैंड की महिला क्रिकेट टीम से होगा।

Open in app