21 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चौंकाने वाली वजह से टीम से रिलीज, 243 रन की धमाकेदार पारी से बटोरी थीं सुर्खियां

Will Pucovski: ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच टीम से रिलीज कर दिया गया है और उन्हें मेलबर्न भेज दिया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2019 02:16 PM2019-02-02T14:16:01+5:302019-02-02T14:22:14+5:30

Will Pucovski released from Australia test squad for mental health reasons | 21 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चौंकाने वाली वजह से टीम से रिलीज, 243 रन की धमाकेदार पारी से बटोरी थीं सुर्खियां

विल पुकोवस्की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते टीम से बाहर

googleNewsNext

बेहद प्रतिभाशाली माने जा रहे 21 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज विल पुकोवस्की को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

शनिवार को 21 साल के हुए पुकोवस्की ने अपने करियर में अब तक सिर्फ आठ प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं। इस सीजन की शुरुआत में वह विक्टोरिया के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 243 रन की जोरदार पारी खेलकर चर्चा में आए थे। इसके बाद ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिली थी।

लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने मानसिक समस्याओं के चलते इलाज के लिए खेल से ब्रेक लिया था। अब एक बार फिर से ऐसी ही समस्याओं के चलते पुकोवस्की को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर रिचर्ड शॉ ने कहा, 'विल पुकोवस्की को पुरुष टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है और वह अपना इलाज जारी रखने के लिए मेलबर्न लौटेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों के दौरान उसने कुछ चुनौतियां के बारे में जानकारी दी थी, इसके बाद फैसला लिया गया कि विल की भलाई के लिए उन्हें मेलबर्न स्थित उनके घर भेजा जाए।'

पुकोवस्की को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना तो गया था लेकिन उन्हें न तो ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में जगह मिली थी और न ही कैनबरा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में। लेकिन इस टेस्ट के दौरान ही उनकी मानसिक समस्या फिर से उभरने के बाद उन्हें टीम से रिलीज करते हुए मेलबर्न भेज दिया गया, जहां उनका फिर से इलाज होगा। 

Open in app