PCB ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा, अभी एक टेस्ट के लिए मेजबानी नहीं कर पाएगा

बांग्लादेश के भी अभी कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे को स्थगित कर दिया था...

By भाषा | Published: September 29, 2020 11:06 PM2020-09-29T23:06:52+5:302020-09-29T23:06:52+5:30

Will not be able to host one Test: PCB tells Bangladesh Cricket Board | PCB ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा, अभी एक टेस्ट के लिए मेजबानी नहीं कर पाएगा

PCB ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा, अभी एक टेस्ट के लिए मेजबानी नहीं कर पाएगा

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को सूचित किया है कि वह निकट भविष्य में एक टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम की मेजबानी नहीं कर पायेगा। यह मैच आईसीसी विश्व टेस्ट हिस्सा है जिसे इस साल अप्रैल में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हो गया था।

बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में रावलपिंडी में दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला था। उसे अप्रैल में कराची में दूसरा टेस्ट और एक वनडे मैच खेलना था। कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया था।

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि उसने बीसीबी को मौजूदा स्थिति के बारे में बता दिया है। सूत्र ने बताया, ‘‘अगले साल इसके लिए समय निकालना होगा क्योंकि ऐसे संकेत मिले है कि विभिन्न देशों में कोविड-19 मामलों के कारण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को आगे बढ़ा सकता है।’’

Open in app