खुद कप्तान विराट कोहली चाहते हैं रवि शास्त्री का कोच बने रहना, बोले- इससे हम सभी काफी खुश होंगे

भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए साक्षात्कार 13 या 14 अगस्त को होगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है।

By भाषा | Published: July 29, 2019 07:52 PM2019-07-29T19:52:09+5:302019-07-29T19:52:09+5:30

Will be happy with Ravi Shastri continuing as coach, says Virat Kohli | खुद कप्तान विराट कोहली चाहते हैं रवि शास्त्री का कोच बने रहना, बोले- इससे हम सभी काफी खुश होंगे

खुद कप्तान विराट कोहली चाहते हैं रवि शास्त्री का कोच बने रहना, बोले- इससे हम सभी काफी खुश होंगे

googleNewsNext

आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार से हुई आलोचना के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वह चाहते है कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहें। टीम के कोचिंग स्टाफ का करार विश्व कप के बाद खत्म हो गया था, लेकिन उन्हें 45 दिनों का विस्तार दिया गया है, जो वेस्टइंडीज दौरे तक जारी रहेगा।

वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) ने इस मुद्दे पर अभी तक मुझ से संपर्क नहीं किया है। रवि भाई के साथ हम सब का तालमेल काफी अच्छा है और इससे (अगर वह कोच बने रहते है) हम सब काफी खुश होंगे।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ लेकिन मैंने जैसा कहा इसका फैसला सीएसी को करना है।’’ भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए साक्षात्कार 13 या 14 अगस्त को होगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है।

Open in app