कुंबले और द्रविड़ के बाद क्यों हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन, जानें इसके पीछे का कारण

सचिन को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के बाद इस उपाधि से क्यों नवाजा गया है।

By सुमित राय | Published: July 19, 2019 01:35 PM2019-07-19T13:35:40+5:302019-07-19T13:35:40+5:30

Why Sachin Tendulkar included in ICC Hall of Fame after Anil Kumble and Rahul Dravid | कुंबले और द्रविड़ के बाद क्यों हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन, जानें इसके पीछे का कारण

कुंबले और द्रविड़ के बाद क्यों हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम शामिल किया गया है।सचिन तेंदुलकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं।बिशन सिंह बेदी, गावस्कर और कपिल देव को 2009 में इस लिस्ट में शामिल किया गया है।अनिल कुंबले को 2015 और राहुल द्रविड़ को 2018 में शामिल किया गया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम शामिल किया गया है। सचिन ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं। सचिन से पहले बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को शामिल किया जा चुका है।

सचिन से पहले द्रविड़-कुंबले को मिल चुका है सम्मान

सचिन को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर उन्हें इतने दिनों बाद क्यों इस खास उपलब्धि से नवाजा गया, जबकि उनके साथ खेलने वाले राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को पहले ही यह उपाधि दी जा चुकी है।

क्या है आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम?

आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसी सूची है जिसके जरिए क्रिकेट खिलाड़ियों उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ इसे शुरू किया था। अब तक 90 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।

क्या है हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का नियम?

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए एक नियम है। आईसीसी के नियम के अनुसार खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के पांच साल बाद ही यह सम्मान दिया जाता है। जो खिलाड़ी पांच साल तक किसी तरह की इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलता हैं उसका नाम ही हॉल हॉफ फेम में शामिल हो सकता है।

सचिन को द्रविड़-कुंबले के बाद क्यों मिला सम्मान

सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के बाद यह सम्मान दिया गया है। सचिन ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 200वां टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और इसी साल इस खास क्लब में शामिल होने की पात्रता पूरी की है।

भारत के इन 6 खिलाड़ियों को मिल चुका है सम्मान

खिलाड़ीरिटायरमेंट का सालहॉल ऑफ फेम में हुए शामिल
बिशन सिंह बेदी19792009
कपिल देव19942009
सुनील गावस्कर19872009
अनिल कुंबले20082015
राहुल द्रविड़20122018
सचिन तेंदुलकर20132019

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

46 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को डॉन ब्रैडमैन के साथ इस खेल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से गिना जाता है। सचिन के नाम अब भी टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के साथ 34347 रन बनाए हैं।

Open in app