सहवाग ने टीम इंडिया में धोनी की वापसी को बताया मुश्किल, कहां, 'अब वह कहां फिट होंगे'

Sehwag on Dhoni's comeback: पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी की राहें बेहद मुश्किल हो चुकी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2020 8:59 AM

Open in App
ठळक मुद्देसहवाग ने कहा, पं'त और राहुल जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं'सहवाग ने कहा, 'धोनी की टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल दिखती है'

करीब आठ महीने से क्रिकेट मैदान से दूर एमएस धोनी की आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश को करारा झटका लगा है। आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक  टल गया है और अब इसके आयोजन पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि धोनी की टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता पहले ही आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने धोनी का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। 

सहवाग ने कहा, 'अब धोनी टीम इंडिया में कहां फिट होंगे?'

41 वर्षीय सहवाग ने कहा, 'वह कहां फिट होंगे? ऋषभ पंत और केएल राहुल पहले ही फॉर्म में हैं। खासतौर पर हाल के दिनों में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो इस बात की कोई वजह नहीं है कि क्यों उनको टीम में बनाए नहीं रखा जाए।' 

भारत के न्यूजीलैंड के खराब दौरे पर सहवाग ने कहा, 'हमें ये मानना चाहिए कि वनडे और टेस्ट में किवी हमेशा बेहतर थे। टी20 में किवी करीबी मैच हारे। छोटे फॉर्मेट में वापसी हमेशा मुश्किल होती है।' 

भारतीय कप्तान विराट कोहली की हालिया खराब फॉर्म पर सहवाग ने कहा, 'वह शानदार बल्लेबाज हैं और ऐसा हर युग में हर महान बल्लेबाज के साथ हुआ है, फिर चाहे वह सचिन तेंदुलकर हों या फिर स्टीव वॉ, जैक कैलिस या रिकी पोंटिंग।' 

ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा, 'टी20 में कोई भी पसंदीदा टीम की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। इस फॉर्मट की प्रकृति इतनी अप्रत्याशित है कि कोई भी खिलाड़ी किसी दिन मैच का रुख पलट सकता है।'

सहवाग ने कहा, 'हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम में बड़ा अंतर पैदा होगा। पूरा संयोजन हार्दिक पंड्या की ऑलराउंड क्षमता से बदल जाएगा।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागएमएस धोनीऋषभ पंतकेएल राहुलआईपीएल 2020कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या