वेस्टइंडीज ने एंटीगा टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 219 रन से रौंदा, दर्ज की घर में सबसे बड़ी जीत

Windies beat Bangladesh: वेस्टइंडीज ने एंटीगा टेस्ट में महज तीन दिनों में बांग्लादेश को एक पारी और 219 रन से रौंदा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2018 10:35 AM

Open in App

एंटीगा, 07 जुलाई: शैनन ग्रैबियल की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शुक्रवार को एक पारी और 219 रन से रौंद दिया। ये अपनी धरती पर वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। 

पहली पारी में वेस्टइंडीज से 363 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेशी टीम मैच के तीसरे ही दिन अपनी दूसरी पारी में 144 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में शैनन ग्रैबियल ने 5 विकेट झटके, जबकि होल्डर ने 3 और कमिंस ने 2 विकेट लिए। 

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहली पारी में महज 43 रन पर समेट दिया था, जो 1974 में भारत के इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन पर सिमटने के बाद किसी भी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इसके बाद इंडीज ने अपनी पहली पारी में क्रेग ब्रेथवेट के शानदार शतक की बदौलत 406 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 363 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। 

दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बैटिंग वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे दूसरे दिन ही 6 विकेट महज 62 के स्कोर पर पारी की हार की ओर बढ़ने लगी थी। तीसरे दिन भी श्रीलंका का खराब प्रदर्शन जारी रहा था और महज 88 रन पर उसके 8 विकेट गिर गए थे। 

लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने 64 रन की शानदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को 100 रन के अंदर सिमटने से बचाया। लेकिन उनके आउट होते ही लंका की पारी 144 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले केमार रोच को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़श्री लंकाटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या