Watch: वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होते ही छलके रोहित शर्मा के आंसू, विराट कोहली के गले लगे रोए; इमोशनल वीडियो वायरल

T20 World Cup 2024: जीत के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली के गले लग रोए

By अंजली चौहान | Updated: June 30, 2024 08:19 IST2024-06-30T08:15:42+5:302024-06-30T08:19:00+5:30

Watch Rohit Sharma's tears shed as soon as his dream of winning the World Cup was fulfilled, he hugged Virat Kohli and cried emotional video viral | Watch: वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होते ही छलके रोहित शर्मा के आंसू, विराट कोहली के गले लगे रोए; इमोशनल वीडियो वायरल

Watch: वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होते ही छलके रोहित शर्मा के आंसू, विराट कोहली के गले लगे रोए; इमोशनल वीडियो वायरल

googleNewsNext

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद हर तरफ जश्न का माहौल है। टीम इंडिया अपनी जीत से खुश और भावुक दोनों है लंबे संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लाने में कामयाब रहा। 

शनिवार रात हुए फाइनल मैच के बाद अब जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन वीडियो में सबसे खास है विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिलना। मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पाए और उनके आंसू छलक गए। वहीं, विराट कोहली भी जीत के बाद इमोशनल दिखें। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली, खेल के दो आधुनिक युग के प्रतीक जीत के बाद एक दूसरे से मिले तो गले मिल रोने लगे। जीत के बाद रोहित को कई बार मैदान पर मुक्का मारते हुए देखा गया, जबकि कोहली ने अपने हाथ हवा में उठाए हुए थे, जब भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराया, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए।

उन्हें एक साथ आने में ज्यादा समय नहीं लगा। उनका पहला आलिंगन पिच के किनारे हुआ। दूसरा और अधिक भावनात्मक आलिंगन साइडलाइन पर हुआ। तब वे एक-दूसरे को पकड़कर रोए। ऐसा लगा जैसे 15 साल से अधिक समय तक एक साथ खेलने का अनुभव एक पल में समाप्त हो गया हो।

दोनों खिलाड़ियों ने जीत के साथ ही अपने संन्यास की घोषणा भी कर दी। शायद ही किसी ने यह अनुमान लगाया था कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ संन्यास की घोषणा कर देंगे। 

कोहली ने कहा, "भारत के लिए नई पीढ़ी के आने का समय आ गया है।" "हमारे पास कुछ अद्भुत खिलाड़ी आ रहे हैं, और उन्हें अब इस टीम को आगे ले जाना है," उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाने के बाद कहा, जिससे उन्हें रिकॉर्ड 16वां प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।

रोहित और कोहली ने भारतीय ध्वज और एक हाथ में विश्व कप ट्रॉफी लेकर फोटो खिंचवाई।

राहुल द्रविड़ का जताया आभार

विराट कोहली ने जीत का आभार जताते हुए कोच राहुल द्रविड़ का धन्यवाद किया। यह टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का आखिरी मैच भी था। कोहली ने ट्रॉफी ली और द्रविड़ को सौंप दी, जिन्होंने इसे हवा में उठाया और चिल्लाए, जैसे उनकी जान उस डेसिबल पर निर्भर थी, जिस तक वे पहुंच सकते थे।

बता दें कि भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की। यह भारत का दूसरा टी-20 खिताब है, 2007 में उद्घाटन टूर्नामेंट जीतने के बाद उनका पहला और 2011 के 50 ओवर के टूर्नामेंट के बाद किसी भी प्रारूप में उनकी पहली विश्व कप जीत है।

Open in app