Akash Deep Team India 2024: दलीप ट्रॉफी में पंत, मुशीर, सरफराज और किशोर की गिल्लियां उड़ाईं!, 9 विकेट झटक टीम इंडिया में शामिल बिहार के लाल आकाश दीप?

Akash Deep Team India 2024: आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ए को भारत बी से 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 9, 2024 12:25 PM2024-09-09T12:25:43+5:302024-09-09T12:27:11+5:30

watch Akash Deep Team India bihar sasaram rohtas lal Pant, Musheer, Sarfaraz Kishore blown away Duleep Trophy taking 9 wickets Akash Deep in Team India? see video | Akash Deep Team India 2024: दलीप ट्रॉफी में पंत, मुशीर, सरफराज और किशोर की गिल्लियां उड़ाईं!, 9 विकेट झटक टीम इंडिया में शामिल बिहार के लाल आकाश दीप?

file photo

googleNewsNext
HighlightsAkash Deep Team India 2024: आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में डेब्यू किया था।Akash Deep Team India 2024: कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे।Akash Deep Team India 2024: इंडिया बी के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रयास किया।

Akash Deep Team India 2024: भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट खेल चुके तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कमाल कर दिया। पहले टेस्ट में ही 3 विकेट निकालने वाले दीप को फिर से भारतीय टीम के लिए बुलावा आ गया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश दीप का चयन किया गया है। दलीप ट्रॉफी मैच आकाश दीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले। बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में डेब्यू किया था। कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

मैच में नौ विकेट झटकने के बाद कोई गेंदबाज आम तौर पर काफी खुश होता है लेकिन भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी मैच यह कारनामा करने के बाद व्यस्त सत्र से पहले उन चीजों पर ध्यान दे रहे है जिसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है। आकाश ने हाल ही में समाप्त हुए दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में इंडिया बी के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रयास किया।

उन्होंने पहली पारी में 60 रन देकर चार विकेट जबकि दूसरी पारी में 56 रन देकर पांच विकेट चटकाये। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप एक क्रिकेटर के रूप में संतुष्ट हो जाएंगे तो आप कभी कुछ नहीं सीख पाएंगे। जब तक मुझमें सीखने की भूख है, मैं कभी संतुष्ट नहीं हो सकता।’’ आकाश दीप ने कहा, ‘‘विकेट और नतीजे दो अलग चीजें हैं।

कभी-कभी आपको परिणाम मिलेगा, कभी-कभी नहीं। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात प्रक्रिया है...जैसे गेंदबाजी करते समय, ऐसे कौन से क्षेत्र हैं जिनमें अब भी सुधार किया जा सकता है।’’ इस साल की शुरुआत में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले आकाश ने काफी अंतराल के बाद लाल गेंद के प्रारूप में वापसी की है।

बंगाल के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह सत्र के लिए अपने तरीके से तैयारी कर रहे थे। आकाश दीप ने कहा, ‘‘ रांची में भारत के लिए पदार्पण और आईपीएल के बाद मैंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला। इतने लंबे अंतराल के बाद एक तेज गेंदबाज के रूप में मैच खेलना कठिन है, लेकिन मैं पिछले महीने से अभ्यास कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभ्यास मैचों को वास्तविक मैच के रूप में खेल रहे थे। इसलिए, हमारी मानसिकता अपनी मांसपेशियों को उस तरह की गेंदबाजी के लिए अभ्यस्त करने की थी और इससे मुझे बहुत मदद मिली।’’ भारत को इस सत्र में 10 टेस्ट खेलने हैं और दलीप ट्रॉफी में आकाश के इस प्रदर्शन ने निश्चित रूप से उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद तीसरे तेज गेंदबाज के लिए मजबूत विकल्प के लिए रखा है। आकाश हालांकि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना मौजूदा समय पर ध्यान दे रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जो भी मैच खेलता हूं उसे मैं अपना आखिरी मैच मानता हूं। मैं बहुत दूर तक नहीं सोचता। मेरे सिर्फ वर्तमान के बारे में सोचता हूं।’’ इस 27 साल के खिलाड़ी ने यहां शानदार नियंत्रण के साथ इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तो मैं एक इन-स्विंग गेंदबाज था।

लेकिन लगभग दो-तीन साल पहले मेरे कंधे में चोट लग गई और उसके बाद मुझे इस तरह की स्विंग गेंदबाजी करने में परेशानी होती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक गेंदबाज के रूप में आपके पास विविधता होना जरूरी है और मैंने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया। मैंने आउट-स्विंग का अभ्यास किया और एक बार जब मेरा कंधा सामान्य हो गया तो मैंने दोनों विविधताओं पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया।’’

आकाश ने इस मौके पर अपने करियर में भारत और बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे (शमी) सलाह लेता हूं क्योंकि हमारी गेंदबाजी काफी हद तक एक जैसी हैं। मैंने उनसे पूछा कि ‘राउंड द विकेट गेंदबाजी करते समय बायें हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद कैसे बाहर की तरफ निकाले। जिस पर उन्होंने मुझसे इसके लिए अधिक प्रयास न करने के लिए कहा क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से होगा।’’

Open in app