कोविड-19: वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारी, बीएमसी ने एमसीए को लिखा खत

Wankhede Stadium: देश के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में से एक मुंबई का वानखड़े स्टेडियम को कोरोना से निपटने के लिए बीएमसी ने क्वारंटीन सेंटर की तरह इस्तेमाल करने के लि एमसीए को खत लिखा है

By भाषा | Published: May 16, 2020 07:27 AM2020-05-16T07:27:06+5:302020-05-16T07:31:08+5:30

Wankhede Stadium to be used as quarantine centre in fight against coronavirus | कोविड-19: वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारी, बीएमसी ने एमसीए को लिखा खत

कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारी (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के खिलाफ जंग में वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर की तरह हो सकता हैमुंबई कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है, आ चुके हैं 17 हजार से ज्यादा मामले

मुंबई: बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को निर्देश दिया कि वह वानखेड़े स्टेडियम की कुछ सुविधाओं को उन्हें सौप दे जिससे इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में किया जा सके। बीएमसी की सहायक नगर आयुक्त चंदा जाधव ने पत्र लिख कहा, ‘‘होटल / लॉज / क्लब / कॉलेज / प्रदर्शनी केंद्र / शयनगृह / जिमखाना / बैंक्वेट हॉल को तत्काल प्रभाव से ‘सौंप दिया जाना चाहिए’।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन परिसरों का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों और इस महमारी के चपेट में आने वालों के लिए होगा।’’

उन्होंने इस आदेश को ना मानने पर एमसीए के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी। एमसीए शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा कि वायरस के प्रकोप से निपटने में अधिकारियों की मदद करने में क्रिकेट संस्था को को कोई परेशानी नहीं है।

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुक्रवार की सुबह पत्र मिला है। इस परिसर में मुख्य स्टेडियम के अलावा बीसीसीआई कार्यालय, एमसीए लाउंज, गरवारे क्लब हाउस शामिल हैं। एमसीए लाउंज एक बैंक्वेट हॉल है, जबकि गरवारे क्लब हाउस में 50 से अधिक कमरे के अलावा कुछ हॉल हैं। मुंबई देश में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहर है जहां कोविड-19 की चपेट में 17,512 लोग आ चुके है। 

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 85 हजार को पार कर गई जबकि इससे अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 लाख और मृतकों की संख्या 3 लाख को पार कर गया है।

Open in app