विराट कोहली ने जमाई मूल्यवान सेलिब्रिटी लिस्ट में धाक, 1200 करोड़ रुपये ब्रैंड वैल्यू के साथ सभी बॉलीवुड स्टार्स को छोड़ा पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 2018 में 18 फीसदी की उछाल आई और वह 1200 करोड़ रुपये की ब्रैंड वैल्यू के साथ देश के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रैंड रहे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2019 7:27 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे साल देश के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रैंड लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 2018 में 18 फीसदी की उछाल आई है और वह 170.8 मिलियन डॉलर (1202 करोड़ रुपये) रही। कोहली ने लगातार दूसरे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रैंड लिस्ट में सारे बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

ग्लोबल वैल्यूएशन ऐंड कॉर्पोरेट फाइनेंस अडवाइजर्स डफ ऐंड फ्लेप्स ने गुरुवार को अपने चौथे संस्करण में भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रैंड्स की लिस्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने नवंबर 2018 तक 24 ब्रैंड्स का ऐंडोर्समेंट किया। 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं, जिन्होंने पिछली रैंकिंग से एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 102.5 मिलियन डॉलर (721 करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नवंबर 2018 तक दीपिका ने 21 ब्रैंड्स का ऐंडोर्समेंट किया।

इस लिस्ट में सिर्फ यही दो सेलिब्रिटी हैं जिनका मूल्यांकन 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। टॉप-20 सेलिब्रिटी ब्रैंड्स का कुल मूल्यांकन 877 मिलियन डॉलर रहा। इनमें से टॉप-10 का योगदान कुल मूल्यांकन का 75 फीसदी रहा।

बॉलीवुएड ऐक्टर्स अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और क्रमश: 67.3 मिलियन डॉलर (473 करोड़ रुपये) और 63 मिलियन डॉलर (443 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। 

वहीं किंग खान के नाम से प्रसिद्ध ऐक्टर शाहरुख खान दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं और उनका मूल्यांकन 60.7 मिलियन डॉलर (427 करोड़ रुपये) रहा।  

ESP प्रोपर्टीज डेटा के मुताबित, पिछले एक दशक के दौरान सेलिब्रिटी द्वारा किए जाने वाले ऐंडोर्समेंट्स की संख्या 2007 के 650 से बढ़कर 2017 में 1660 हो गई। वहीं इस दौरान टीवी विज्ञापनों द्वारा सेलिब्रिटी पर किए जाने वाला खर्च 2007 के 1550 से बढ़कर 2017 के 6660 करोड़ रुपये हो गया है।

न सिर्फ विराट कोहली बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी 2018 में करीब 30 ब्रैंड्स का ऐंडोर्समेंट किया।

2018 में सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाले टॉप-10 सेलिब्रिटी 

विराट कोहली-1202 करोड़ रुपयेदीपिका पादुकोण-721 करोड़ रुपयेअक्षय कुमार-473 करोड़ रुपयेरणवीर सिंह-443 करोड़ रुपयेशाहरुख खान-427 करोड़ रुपयेसलमान खान-393 करोड़ रुपयेअमिताभ बच्चन-290 करोड़ रुपयेआलिया भट्ट-254 करोड़ रुपयेवरुण धवन-223 करोड़ रुपयेऋतिक रोशन-218 करोड़ रुपये

टॅग्स :विराट कोहलीदीपिका पादुकोणअक्षय कुमाररणवीर सिंहअमिताभ बच्चनशाहरुख़ खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या