कोहली को 'रनों की भूख' ने बनाया आईसीसी अवॉर्ड्स का बादशाह, पिछले 18 महीने के ये रिकॉर्ड हैरान करने वाले

कोहली के बल्ले से निकल रही रनों की 'बुलेट ट्रेन' कहां जाकर थमेगी, यह कोई नहीं बता सकता लेकिन फिलहाल वे जो भी करते जा रहे रहे हैं वह वाकई देखने लायक है।

By विनीत कुमार | Published: January 22, 2019 05:01 PM2019-01-22T17:01:08+5:302019-01-22T17:01:08+5:30

virat kohli first player to win three icc awards in single year stats and records | कोहली को 'रनों की भूख' ने बनाया आईसीसी अवॉर्ड्स का बादशाह, पिछले 18 महीने के ये रिकॉर्ड हैरान करने वाले

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स में भी बना दिया रिकॉर्डकोहली एक साल में तीन ICC अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ीकोहली ने 2018 में जमाये 11 शतक, बनाये 2735 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स में अपनी सफलता का डंका बजाते हुए एक बार फिर साबित किया है कि मौजूदा दौर के क्रिकेट में वे सर्वश्रेष्ठ हैं। कोहली के बल्ले से निकल रही रनों की 'बुलेट ट्रेन' कहां जाकर थमेगी, यह कोई नहीं बता सकता लेकिन फिलहाल वे जो भी करते जा रहे रहे हैं वह वाकई देखने लायक है।

हाल में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में ऐतिहासिल सफलता हासिल की। साथ ही पूरे साल वह दमदार फॉर्म में दिखे। यही कारण भी है कि आईसीसी अवॉर्ड्स में जब कोहली के नाम का डंका बजा तो इसमें हैरानी जैसी कोई बात नजर नहीं आई।

आईसीसी अवॉर्ड्स में छा गये कोहली

कोहली एक साल में तीन टॉप आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। कोहली को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है। साथ ही वे लगातार दूसरे साल 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने हैं। इसके अलावा कोहली को 'आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर' भी चुना गया है। तीन अवॉर्ड्स के अलावा कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे 'टीम ऑफ द ईयर' का कप्तान भी बनाया गया है। 


कोहली ने साबित कर दिया है कि मौजूदा वक्त में क्रिकेट के मैदान पर उनसे बेहतर कोई नहीं है। कोहली किस कदर छाये हुए हैं, इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि वे टेस्ट और वनडे दोनों श्रेणियों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में कोहली के सबसे अधिक 922 जबकि वनडे में 899 अंक हैं।

पिछले 18 महीनों में कोहली का दमदार प्रदर्शन

कोहली के पिछले 18 महीनों के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 20 शतक लगाते हुए 4663 रन बनाये हैं। कोहली ने इस दौरान 30 वनडे पारियों में 2128 रन बनाये। इसमें 11 शतक शामिल हैं। एक तरह से देखें तो कोहली ने लगभग हर तीसरी पारी में शतक जमाया।

वैसे कोहली के पिछले एक साल के रिकॉर्ड को ही देखें तो उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन, 14 वनडे में 1202 रन और 10 टी20 मैचों में 211 रन बनाये। इस दौरान वनडे में उनके बल्ले से सात और टेस्ट में चार शतक भी निकले। यही नहीं सभी फॉर्मेटे को मिलाकर कोहली ने 9 अर्धशतक भी जमाये। 

कोहली साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 6 पारियों में 286 रन बनाये। साथ ही उन्होंने वनडे में भी 6 पारियों में 558 रन बनाये। ऐसे ही इंग्लैंड में कोहली के बल्ले से 10 टेस्ट पारियों में 593 रन जबकि तीन वनडे में 191 रन निकले। 

आईसीसी अवॉर्ड्स में कोहली

विराट कोहली को साल 2017 में भी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' से नवाजा गया था। साथ ही उस साल उन्हें 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना गया था। इससे पहले 2012 में भी कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना जा चुका है। इस तरह कोहली तीन बार 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। 

विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली (फाइल फोटो)

आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' में राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों ने यहां बाजी मारी है। वहीं, 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' के मामले में कोहली के अलावा केवल महेंद्र सिंह धोनी (2008 और 2009) यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।

टेस्ट 'प्लेयर ऑफ द ईयर'

राहुल द्रविड़ (2004)
गौतम गंभीर (2009)
वीरेंद्र सहवाग (2010)
रविचंद्रन अश्विन (2016)
विराट कोहली (2018)

कोहली के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में 64 शतक हैं और सभी फॉर्मेट में शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वह केवल टी20 फॉर्मेट में कोई शतक नहीं जमा सके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (71 शतक) हैं।

Open in app