Highlightsउत्तर प्रदेश की टीम 32,5 ओवर में 170 पर आउट हो गई।तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 114 रन से हराया।ग्रुप-ई में बिहार और दिल्ली के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला गया।
Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 रोमांच जारी है। 26 दिसंबर से तीसरे राउंड की शुरुआत हुई। तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 114 रन से हराया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में विकेट पर 284 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 32,5 ओवर में 170 पर आउट हो गई। ग्रुप-डी में चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच खेला गया। 36 ओवर में मिजोरम की टीम 169 पर ढेर हो गई और जवाब में चंडीगढ़ की टीम 31.2 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर बाजी मार ली। ग्रुप-ई में बिहार और दिल्ली के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला गया।
हैदराबाद में पहले खेलते हुए बिहार ने 42 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 24 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बना सकी और वीजेडी के कारण हार गई। ग्रुप-सी में अरुणाचल प्रदेश और मुंबई के बीत मैच अहमदाबाद में खेला गया। अरुणाचल की टीम 32.2 ओवर में 73 पर ढेर हो गई और जवाब में मुंबई की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाकर बाजी मार ली।
अंक तालिका देखें तो ग्रुप-ए में गुजरात की टीम 12 अंक के साथ पहले पायदान पर है। ग्रुप-बी में महाराष्ट्र 12 अंक के साथ नंबर एक स्थान पर है। ग्रुप-सी में कर्नाटक की टीम भी 12 अंक के साथ पहले स्थान पर है। ग्रुप-बी में विदर्भ 8 अंक के साथ पहले पायदान पर है। ग्रुप-ई में बड़ौदा 8 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
Vijay Hazare Trophy 2024-25: असम बनाम गुजरात-
कप्तान चिंतन गाजा ने 27 रन देकर 5 विकेट निकाले। असम की टीम 75 रन पर ढेर हो गई। जवाब में गुजरात की टीम 9.5 ओवर में 2 विकेट पर 78 रन बनाकर बाजी मार ली।
Vijay Hazare Trophy 2024-25: गोवा बनाम मणिपुर-
के सिद्धार्थ ने शानदार शतक लगाया और विकास सिंह सिर्फ पांच रन से चूक गए, लेकिन दोनों ने मिलकर गोवा को मणिपुर पर 171 रन की बड़ी जीत दिला दी। गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 298 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम 127 पर ढेर हो गई। अमूल्य पंद्रेकर ने 7.2-1-20-5 के प्रभावशाली आंकड़े के साथ पांच विकेट लेने का कारनामा किया।