Vijay Hazare Trophy 2021: तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश सेमीफाइनल में, उत्तर प्रदेश-कर्नाटक बाहर

Vijay Hazare Trophy 2021: तमिलनाडु ने आखिर तक दबदबा बनाये रखा। उसने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद कर्नाटक को 39 ओवर में 203 रन पर समेट दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2021 05:46 PM2021-12-21T17:46:27+5:302021-12-21T17:54:20+5:30

Vijay Hazare Trophy 2021 Quarterfinals Tamil Nadu, Himachal Pradesh enter semifinals | Vijay Hazare Trophy 2021: तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश सेमीफाइनल में, उत्तर प्रदेश-कर्नाटक बाहर

अंतिम ओवरों में शाहरुख खान ने 39 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsतमिलनाडु की पारी का आकर्षण जगदीशन के 102 रन रहे।101 गेंदें खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया।कप्तान दिनेश कार्तिक ने 44 और बाबा इंद्रजीत ने 31 रन का योगदान दिया।

Vijay Hazare Trophy 2021: विनय गलेटिया, सिद्धार्थ शर्मा और पंकज जायसवाल की शानदार गेंदबाजी के बाद प्रशांत चोपड़ा की 99 रनों की असाधारण पारी ने कमाल कर दिया। हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु 151 रन से जीत गया।

सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के शतक और तेज गेंदबाज रघुपति सिलामबरासन के चार विकेट की मदद से तमिलनाडु ने मंगलवार को यहां कर्नाटक को 151 रन से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उत्तर प्रदेश के 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने प्रशांत की 141 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 99 रन की पारी के अलावा निखिल (58 रन, 59 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी 122 रन की साझेदारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 208 रन बनाकर जीत दर्ज की।

तमिलनाडु ने इस मैच में शुरू से आखिर तक दबदबा बनाये रखा। उसने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद कर्नाटक को 39 ओवर में 203 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु की पारी का आकर्षण जगदीशन के 102 रन रहे जिसके लिये उन्होंने 101 गेंदें खेली तथा नौ चौके और एक छक्का लगाया।

उन्होंने बाबा अपराजित (13) के जल्दी आउट हो जाने के बाद आर साई किशोर (61) के साथ दूसरे विकेट के लिये 147 रन की साझेदारी की। अंतिम ओवरों में शाहरुख खान ने 39 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 44 और बाबा इंद्रजीत ने 31 रन का योगदान दिया।

कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर प्रवीण दुबे ने 67 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 57 रन देकर दो विकेट लिये। कर्नाटक की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गयी। रघुपति (36 रन देकर चार) और अनुभवी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (43 रन देकर तीन) ने कर्नाटक के किसी भी बल्लेबाज को टिककर नहीं खेलने दिया।

संदीप वारियर, साई किशोर और एम सिद्धार्थ ने एक – एक विकेट लिया। कर्नाटक के लिये श्रीनिवास शरत ने सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि अभिनव मनोहर ने 34 रन का योगदान दिया। देवदत्त पडिक्कल लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और पारी के दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। कर्नाटक ने इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। कप्तान मनीष पांडे (नौ) जब आउट हुए तो स्कोर चार विकेट 74 रन हो गया। उसकी टीम इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं उबर पायी।

उत्तर प्रदेश की टीम रिंकू सिंह (102 गेंद में 76 रन, छह चौके) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी थी। भुवनेश्वर कुमार (46) और अक्षदीप नाथ (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। हिमाचल की ओर से तेज गेंदबाज विनय गलेतिया ने 19 रन देकर तीन जबकि सिद्धार्थ शर्मा ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। पंकज जायसवाल ने भी 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जिसे विनय ने सही साबित करते हुए 15वें ओवर में उत्तर प्रदेश का स्कोर चार विकेट पर 39 रन कर दिया।

Open in app