देवदत्त पड्डिकल ने लगाई सेंचुरी की हैट-ट्रिक, 5 पारियों में बना चुके 572 रन

देवदत्त पड्डिकल की लगातार तीसरी शतकीय पारी के दम पर गत चैम्पियन कर्नाटक ने रेलवे को 10 विकेट से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 01, 2021 9:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश।देवदत्त पड्डिकल ने ठोका लगातार तीसरा शतक।5 पारियों में 572 रन बना चुके देवदत्त पड्डिकल।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Karnataka vs Railways, Round 5, Elite Group C: विजय हजारे ट्रॉफी में 28 फरवरी को कर्नाटक ने रेलवे के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। कर्नाटक की इस जीत में सलामी बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा, जिसमें देवदत्त पड्डिकल ने 145 रन की नाबाद पारी खेली। 

देवदत्त पड्डिकल जड़ चुके 3 शतक, 2 अर्धशतक

इसी के साथ देवत्त पड्डिकल ने इस सीजन शतकों की हैट्र-ट्रिक पूरी की। देवदत्त पड्डिकल अब तक 52, 97, 152, 126* और 145* रन की पारी खेल चुके हैं। पांच मैचों में उनके नाम 190.66 की औसत से 572 रन है और वह बल्लेबाजों की तालिका में शीर्ष पर हैं। पड्डीकल ने लगातार तीन शतकीय पारी से पहले दो मैचों में अर्धशतक भी जड़ा था।

प्रथम सिंह का शतक, रेलवे ने बनाए 284 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए। टीम की ओर से प्रथम सिंह ने 138 गेंदों में 15 बाउंड्री की मदद से 129 रन बनाए। उनके अलावा अरिंदम घोष ने 36 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल ने 3, जबकि जगदीश सुचित ने 2 शिकार किए।

कर्नाटक को सलामी जोड़ी ने दिलाई जीत

इसके जवाब में कर्नाटक को सलामी जोड़ी ने ही जीत दिला दी। पड्डिकल ने 125 गेंद में 145 रन की आकर्षक पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान नौ छक्के और इतने ही चौके लगाए। बीस साल के इस बल्लेबाज को कप्तान रविकुमार समर्थ का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 118 गेंद में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 285 रन की अटूट साझेदारी कर 57 गेंद शेष रहते कर्नाटक को 10 विकेट की प्रभावशाली जीत दिलाई।

इस जीत के साथ टीम ने ग्रुप सी तालिका में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम आठ के लिए क्वालीफाई किया जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को छह विकेट से शिकस्त दी।  

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीदेवदत्त पड्डिकलकर्नाटकइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या