कोरोना: अंपायरों को वित्तीय संकट ने घेरा, साथी अंपायरों और स्कोररों के लिये धन जुटा रहा अंपायरों का समूह

Umpires group: कोरोना वायरस संकट की वजह से क्रिकेट मैच नहीं होने सेकई स्थानीय अंपायरों और स्कोररों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में एमसीसी के कुछ अंपायरों ने बढ़ाए मदद के हाथ

By भाषा | Updated: April 2, 2020 15:13 IST2020-04-02T15:13:00+5:302020-04-02T15:13:00+5:30

Umpires' group raise funds for fellow umpires and scorers hit by coronavirus lockdown | कोरोना: अंपायरों को वित्तीय संकट ने घेरा, साथी अंपायरों और स्कोररों के लिये धन जुटा रहा अंपायरों का समूह

कोरोना की वजह से स्थानीय अंपायरों और स्कोररों पर आजीविका का संकट

Highlightsअब तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपये की धनराशि दी गयीआजीविक के लिए स्थानीय मैचों पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों को रही परेशानी

मुंबई:कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट मैच नहीं होने से पूरी तरह से क्रिकेट पर निर्भर कई स्थानीय अंपायरों और स्कोररों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की प्रबंध समिति के पूर्व संदस्य और बीसीसीआई के पूर्व अंपायर गणेश अय्यर की अगुवाई में अंपायरों का एक समूह उनके लिये उम्मीद की किरण लेकर आया है।

अंपायरों के इस समूह ने विशेषकर उन अंपायरों और स्कोररों के लिये एक कोष तैयार किया है जो अपनी आजीविका के लिये पूरी तरह से स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं। अय्यर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम, अंपायरों ने आजीविका के लिये क्रिकेट पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों की मदद के लिये एक ग्रुप बनाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सदस्यों से स्वेच्छा से योगदान करने की अपील की है। हमने उन स्कोररों और अंपायरों की भी पहचान की है जो आजीविका के लिये स्थानीय मैचों पर निर्भर हैं।’’

अय्यर ने कहा, ‘‘अभी तक हम 2.5 लाख रुपये जुटाने में सफल रहे हैं और धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपये की धनराशि दी गयी। अगली किश्त अगले सात-दस दिन में दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि कुछ अंपायर और स्कोररों के बच्चे अच्छी नौकरी करते हैं और उन्होंने धनराशि लेने से इन्कार कर दिया और पहले जरूरतमंदों की मदद करने को कहा। 

Open in app