HighlightsAUS Vs SCO Highlights: 25 गेंदों में 80 रन, ट्रेविस हेड के बल्ले से निकली तूफानी पारीTravis Head Fastest T20 Half Century: 17 गेंदों में 51 रन, ट्रेविस हेड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AUS Vs SCO Highlights Video: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से स्कॉटलैंड को घुटनों पर ला दिया और अकेले दम मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया। ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में रनों की बारिश कर दी, इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन का स्कोर बनाया था।
ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी पारी में 5 छक्के और 12 चौके लगाए और 320.00 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए, ट्रेविस हेड ने सिर्फ 17 गेंदों में 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।