कोरोना के चलते एक और झटका, ICC ने आठ टीमों की विश्व कप चैलेंज लीग को स्थगित किया

कोरोना के चलते कई क्रिकेट सीरीज को रद्द करना पड़ा है। हालांकि वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर जरूर गई...

By भाषा | Published: August 25, 2020 08:53 PM2020-08-25T20:53:46+5:302020-08-25T20:53:46+5:30

The second event of the ICC Men's Cricket World Cup Challenge League A has been postponed. | कोरोना के चलते एक और झटका, ICC ने आठ टीमों की विश्व कप चैलेंज लीग को स्थगित किया

कोरोना के चलते एक और झटका, ICC ने आठ टीमों की विश्व कप चैलेंज लीग को स्थगित किया

googleNewsNext

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण मंगलवार को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग ए की दूसरी स्पर्धा स्थगित कर दी। तीन चैलेंज लीग ए स्पर्धाएं 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच मलेशिया में होना था।

कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वनातु की टीम को 15 लिस्ट ए मैच खेलकर अंक जुटाने थे और चैलेंज लीग ए तालिका में बेहतर स्थान हासिल करना था। कनाडा अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

कनाडा और सिंगापुर के समान आठ अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कनाडा शीर्ष पर है। चैलेंज लीग ए मुकाबलों के खत्म होने के बाद शीर्ष टीम पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले आफ में जगह बनाएगी।

Open in app