कोविड-19 के खिलाफ जंग में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का योगदान, देगा 51 लाख रुपये

Cricket Club of India: कोरोना के खिलाफ देश में जारी जंग में अपना योगदान देते हुए क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दान करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: April 17, 2020 15:51 IST2020-04-17T15:51:46+5:302020-04-17T15:51:46+5:30

The Cricket Club of India (CCI) to donate Rs 51 lakh for fight against Coronavirus | कोविड-19 के खिलाफ जंग में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का योगदान, देगा 51 लाख रुपये

क्रिकेट क्लब इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए महाराष्ट्र राहत कोष में दिया 51 लाख रुपये का दान

Highlightsसीसीआई देगा देगा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का दानसीसीआई इसके अलावा अपने सदस्यों से 50 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी जुटाएगा

मुंबई: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये शुक्रवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दान करने का फैसला किया। सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदानी ने पीटीआई से कहा कि इसके अलावा सदस्यों से अतिरिक्त 50 लाख रुपये की धनराशि जुटायी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘शेष 50 लाख रुपये का उपयोग सामुदायिक उद्देश्यों के लिये किया जाएगा। काम नहीं होने पर भी हम अपने प्रत्येक कर्मचारी को वेतन देंगे। ’’ सीसीआई ब्रेबोर्न स्टेडियम में टेस्ट और वनडे का आयोजन करता है। वह बीसीसीआई का एसोसिएट सदस्य है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या 3000 से अधिक हो गयी है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार को पार कर गई है जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना की वजह से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app