Team India Victory Parade: 'एक्स' पर विराट कोहली ने किसे कहा, 'थैंक्यू' देखें वायरल पोस्ट

Team India Victory Parade: विराट कोहली ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है। विराट ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 13:29 IST2024-07-05T13:18:03+5:302024-07-05T13:29:06+5:30

Team India Victory Parade Virat Kohli thanks to MumbaiPolice CPMumbai Police | Team India Victory Parade: 'एक्स' पर विराट कोहली ने किसे कहा, 'थैंक्यू' देखें वायरल पोस्ट

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने मुंबई पुलिस को कहा, थैंक्यू गुरुवार को मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक चला था विजय परेडपत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने के लिए लंदन रवाना हुए विराट कोहली

Team India Victory Parade: विराट कोहली ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है। विराट ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने पोस्ट में मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमीश्नर के एक्स हैंडल को टैग कर लिखा कि टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान शानदार काम करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक सम्मान और हार्दिक धन्यवाद। आपकी लगन और सेवा की बहुत सराहना की जाती है। जय हिंद।

मालूम हो कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर 29 जून को टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था। टीम की इस जीत को लेकर मुंबई में भव्य कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया था। स्टेडियम के अंदर फैंस का सैलाब आया था।

वहीं, कुछ ऐसा ही नजारा मरीन ड्राइव पर भी देखने को मिला। टीम इंडिया की जीत के जश्न में मुंबई पुलिस के एक एक कर्मचारी ने मुख्य भूमिका निभाई जिन्हें, यहां ड्यूटी पर लगाया गया था। जश्न शानदार रहा और इसी का श्रेय विराट कोहली ने मुंबई पुलिस को दिया है।

बड़े अधिकारी ने भी सराहा

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मुंबई पुलिस के जवानों को सराहा है। एक एक्स पोस्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लिखा कि आज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर असाधारण भीड़ प्रबंधन के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष सराहना। हमने सुनिश्चित किया कि यह हमारे चैंपियंस और प्रशंसकों के लिए एक विशेष क्षण बना रहे। साथ ही मुंबईकरों को भी आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। हमने मिलकर इसे संभव बनाया।

बताते चले कि विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी अब अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। विराट की पत्नी और बच्चे लंदन में हैं। दिल्ली में गुरुवार को विराट कोहली अपने भाई और बहन से मिले थे। विराट की बहन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी पोस्ट की थी। 

Open in app