टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खोला राज, बताया कौन है दुनिया में उनका 'पसंदीदा खिलाड़ी'

Virat Kohli: विराट कोहली ने बताया कौन है दुनिया में उनका पसंदीदा खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 15, 2018 13:19 IST2018-03-15T12:20:56+5:302018-03-15T13:19:11+5:30

Team India captain Virat Kohli reveals name of his favourite athlete | टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खोला राज, बताया कौन है दुनिया में उनका 'पसंदीदा खिलाड़ी'

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मैदान में अपनी फिटनेस और प्रतिभा से क्रिकेट में एक अलग ही मुकाम बनाया है। 29 वर्षीय कोहली की जबर्दस्त फिटनेस दुनिया के किसी भी क्रिकेटर के लिए प्रेरणास्रोत से कम नहीं है। लाखों फैंस लिए आदर्श विराट कोहली खुद किस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है।

विराट ने हाल ही में नुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा कि वह 36 की उम्र में भी कमाल की फिटनेस बरकरार रखने के लिए स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के बड़े फैन हैं। 

कोहली ने कहा, रोजर फेडरर मेरे पसंदीदा हैं। जब वह खेलते हैं वह बहुत खूबसूरत होता है। अब उनके पास परिवार है, प्राथमिकताएं तय हैं,  बिना लोगों की आलोचनाओं की परवाह किए वह खेल से ब्रेक लेते हैं और फिर वापस आकर 36 की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतते हैं। वह सभी तर्कों को धता बताते हुए आगे बढ़ते हैं, और मुझे उनकी यही बात पसंद है।' (पढ़ें: विराट कोहली ने माना, 'काम के भार ने शरीर पर असर डालना शुरू कर दिया है')

उन्होंने कहा, 'मुझे तय नियमों को मानना नापसंद है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर दिन अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार कर रहे हैं और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।'  (पढ़ें: विराट कोहली ने माना, 'काम के भार ने शरीर पर असर डालना शुरू कर दिया है')

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। कोहली ने अपने ऊपर बढ़ते काम के भार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अब काम के भार का प्रबंधन सीखना होगा। कोहली ने माना कि काम के बोझ ने उनके ऊपर असर डालना शुरू कर दिया है। 
उन्होंने कहा, 'काम के भार ने मुझसे थोड़ी असहमति (भारी पड़ना) जतानी शुरू कर दी है। मुझे इस बात को लेकर बहुत सावधान रहना होगा कि मैं अपने शरीर, अपने दिमाग और अपने क्रिकेट को लेकर कैसे आगे बढ़ता हूं।' 

 

Open in app