विवाद में परिवार को घसीटने वालों पर बरसे रोहित शर्मा, कड़े शब्दों में दिया जवाब

इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे रोहित शर्मा ने अपने परिवार को लेकर लिखने वालों को एक कड़ा संदेश दिया है।

By सुमित राय | Updated: January 7, 2020 09:57 IST2020-01-07T09:57:25+5:302020-01-07T09:57:25+5:30

Talk about me but don’t drag my family, says Rohit Sharma | विवाद में परिवार को घसीटने वालों पर बरसे रोहित शर्मा, कड़े शब्दों में दिया जवाब

रोहित शर्मा ने कहा कि किसी भी विवाद में मेरे परिवार को ना लाएं।

Highlightsरोहित ने कहा, 'आप मेरे बारे में बात करें, लेकिन मेरे परिवार को इसमें न लाएं।'रोहित शर्मा ने कहा, 'परिवार हमें सपोर्ट करने के लिए आए थे।'

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा, लेकिन कुछ ऐसा है जो भारत के सीमित ओवर टीम के उपकप्तान को दुखी करता है। इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे रोहित शर्मा ने अपने परिवार को लेकर लिखने वालों को एक कड़ा संदेश दिया है।

रोहित शर्मा ने उस मामले पर खुलकर अपनी राय रखी, जब आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान टीम के खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ बीसीसीआई द्वारा तय समय से ज्यादा वक्त तक साथ रहे थे। इसकी आलोचना हुई थी। इस पर रोहित ने कहा कि इसमें उनके परिवार के सदस्यों को घसीटा जा रहा है।

रोहित ने कहा, 'परिवार हमें सपोर्ट करने के लिए आए थे। जब यह सब लिखा जा रहा था, तब कुछ दोस्तों ने मुझे इस बारे में बताया। यकीन मानिए, मैं इस पर हंस रहा था। यह चलता रहा और इसमें परिवारों को घसीट लिया गया।'

रोहित ने कहा, 'आप मेरे बारे में बात करें, लेकिन मेरे परिवार को इसमें न लाएं। मुझे लगता है उस वक्त विराट ने भी ऐसा ही महसूस किया होगा, क्योंकि परिवार हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं पहले वाला रोहित नहीं रहा, मेरी सोच में काफी बदलाव आया है। मैं क्या सोचता हूं इसे लेकर मैं अलग तरह का रोहित हूं। अपने परिवार- मेरी पत्नी (रितिका) और बेटी (समायरा)- के कारण मैं अपने जीवन में काफी अच्छी स्थिति में हूं। मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं कि बाकी लोग क्या बातें कर रहे हैं।'

रोहित ने कहा कि वह अब आलोचनाओं के बारे में अधिक नहीं सोचते। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (पत्नी और बेटी ने) मेरे जीवन को प्यार और खुशी से भर दिया है और मैं इसी में रहने का प्रयास करता हूं। यह नहीं सोचता कि कोई मेरे बारे में क्या टिप्पणी कर रहा है।'

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 9 मैचों में 81 की औसत से कुल 648 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा पांच शतक लगाए। चार मौके ऐसे रहे जब उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

Open in app