T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने ने अर्शदीप पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, पाकिस्तान से पच नहीं रहा टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

एक टीवी शो पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अर्शदीप के 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स कराने की क्षमता पर संदेह जताया। इंजमाम ने अंपायरों को इस प्रकार की स्थितियों पर नजर रखने की सलाह भी दी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 26, 2024 14:19 IST2024-06-26T14:18:16+5:302024-06-26T14:19:52+5:30

T20 World Cup Inzamam ul Haq accused Arshdeep Singh of ball tampering against australia | T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने ने अर्शदीप पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, पाकिस्तान से पच नहीं रहा टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

अर्शदीप वर्तमान में टी20 विश्वकप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

googleNewsNext
Highlightsइंजमाम उल हक ने ने अर्शदीप पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोपभारतीय टीम ने 24 जून को सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दीइंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्शदीप के स्पेल पर संदेह जताया

T20 World Cup: भारतीय टीम ने 24 जून को सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी और भारतीय टीम का अब तक अजेय रहना पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को पच नहीं रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान  इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्शदीप के स्पेल पर संदेह जताया है।

एक टीवी शो पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अर्शदीप के 15वें ओवर में गेंद को रिवर्स कराने की क्षमता पर संदेह जताया। इंजमाम ने अंपायरों को इस प्रकार की स्थितियों पर नजर रखने की सलाह भी दी। इंजमाम के अनुसार भारतीय गेंदबाज ने गेंद के साथ छेड़ छाड़ की थी। 

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप वर्तमान में टी20 विश्वकप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सिर्फ छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में नियंत्रित और योजनाबद्ध गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि कंगारू टीम मुकाबले में बनी हुई है। लेकिन 15वें ओवर में गेंद ने रिवर्स स्विंग करना शुरू कर दिया। यहीं से बाजी पलट गई। 

इंजमाम ने टीवी शो पर कहा, "अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर डाल रहे थे तो गेंद रिवर्स हो रही थी।  क्या नई गेंद से (रिवर्स स्विंग के लिए) यह बहुत जल्दी है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को इन चीजों पर नजर रखने के लिए अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए। अगर यह पाकिस्तानी गेंदबाज होते (गेंद को रिवर्स स्विंग कराते) तो यह एक बड़ा मुद्दा होता (शोर मच जाता)। हम रिवर्स स्विंग को अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स करना शुरू कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि पहले कुछ गंभीर काम किया गया था।"

बता दें कि पाकिस्तान के लिए विश्व कप एक भूलने वाला अनुभव था।  अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया। लेकिन दूसरी तरफ  भारत इस बार लगातार दूसरा टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगा। आईसीसी इवेंट में रोहित और विराट कोहली दोनों की यह आखिरी उपस्थिति हो सकती है और दोनों इसे भव्य तरीके से खत्म करना चाहेंगे। भारत 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गया और यह उस हार का बदला लेने का सही मौका होगा। 

Open in app