T20 World Cup: बांग्लादेश 84 पर out, तीन बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे, कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया ने तीन-तीन विकेट झटके

T20 World Cup: कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की कातिलाना गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप में मंगलवार को यहां सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 2, 2021 17:49 IST2021-11-02T17:28:28+5:302021-11-02T17:49:08+5:30

T20 World Cup Bangladesh out 84-10, Three batsmen reached double digits Kagiso Rabada and Enrich Norcia took three wickets each | T20 World Cup: बांग्लादेश 84 पर out, तीन बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे, कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया ने तीन-तीन विकेट झटके

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

Highlightsबांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर आउट कर दिया।कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया ने तीन – तीन विकेट लिये।

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप में मंगलवार को यहां सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश को 18.2 ओवर में 84 रन पर आउट कर दिया। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका के लिये कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया ने तीन – तीन विकेट लिये। रबाडा (20 रन देकर तीन) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो नोर्किया (आठ रन देकर तीन) ने लगातार दो विकेट निकालकर पारी का अंत किया। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (21 रन देकर दो) फिर से बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए जबकि ड्वेन प्रिटोरियस (11 रन देकर एक) भी सफलता हासिल करने में सफल रहे। बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आलराउंडर महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि सलामी लिटन दास ने 36 गेंदों पर 24 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

बांग्लादेश की पारी में केवल चार चौके और एक छक्का लगा। यह इस वर्ष तीसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश की टीम तिहरे अंक में नहीं पहुंच पायी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर अपेक्षानुरूप पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम थर्रा दिया। रबाडा ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नईम (नौ) को मिडविकेट पर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया। अगली गेंद इनस्विंगर थी जिस पर सौम्या सरकार के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गयी लेकिन डीआरएस से फैसला रबाडा के पक्ष में गया।

रबाडा अगले ओवर में हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाये लेकिन अनुभवी मुशफिकुर रहीम (शून्य) को आउट करने में सफल रहे जिससे स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसके बाद भी कहर बरपाना जारी रखा।

नोर्किया ने एक तेज गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह (तीन) को जबकि प्रिटोरियस ने अफीफ हुसैन को बोल्ड करके 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन भेज दी। बांग्लादेश 10 ओवर में 40 रन बना पाया था जो सुपर 12 में पहले 10 ओवर में न्यूनतम स्कोर है।

अब पिछले मैच में श्रीलंका पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शम्सी की बारी थी जिन्होंने फ्लाइट लेती खूबसूरत गेंद पर लिटन दास को पगबाधा आउट करके इस सलामी बल्लेबाज का संघर्ष खत्म किया और फिर शमीम हुसैन (11) को आसान कैच देने के लिये मजबूर किया।

महेदी हसन के प्रयासों से बांग्लादेश अपने न्यूनतम स्कोर (70) को पार करने में सफल रहा। इस आलराउंडर ने शम्सी पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। नोर्किया ने हसन को अपनी ही गेंद पर कैच करने के बाद नासुम अहमद का विकेट लिया जो हिटविकेट आउट हुए।

Open in app