सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20ः 17 गेंद, 32 रन, 3 चौके और 2 छक्के?, चंडीगढ़ के खिलाफ खोले हाथ, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले गेंद और बल्ले से तूफान मचा रहे शमी?, देखें वीडियो

Syed Mushtaq Ali Trophy T20: प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के खिलाफ 17 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 9, 2024 12:50 PM2024-12-09T12:50:33+5:302024-12-09T12:59:51+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Mohammed Shami 17 balls, 32 runs 3 fours and 2 sixes hands against Chandigarh Shami storm ball bat before going to Australia see video | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20ः 17 गेंद, 32 रन, 3 चौके और 2 छक्के?, चंडीगढ़ के खिलाफ खोले हाथ, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले गेंद और बल्ले से तूफान मचा रहे शमी?, देखें वीडियो

Syed Mushtaq Ali Trophy T20

googleNewsNext
HighlightsSyed Mushtaq Ali Trophy T20: पहले ओवर में शमी ने विकेट निकाल लिया।Syed Mushtaq Ali Trophy T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं।Syed Mushtaq Ali Trophy T20: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने 10 करोड़ रुपये के करार का जश्न मनाया।

Syed Mushtaq Ali Trophy T20: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले गेंद और बल्ले से तूफान मचा रहे हैं। पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के बाद पहली बार सफेद गेंद टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने विकेट के साथ बल्ले कमाल दिखा रहे हैं। आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने 10 करोड़ रुपये के करार का जश्न मनाया। प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के खिलाफ 17 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। बंगाल के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं।

   

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में वापसी का अपना दावा और मजबूत करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे। राजस्थान के खिलाफ शमी ने 26 रन देकर 3 विकेट निकाले। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। वह ‘बॉक्सिंग डे’ (26 दिसंबर) को मेलबर्न में चौथे टेस्ट में दिखाई देंगे।

वह मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पूरा करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे। शमी (34 साल) भारत के लिए पिछला टूर्नामेंट नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे और इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे वापसी में देरी हुई।

Open in app