Highlightsगुजरात के उर्विल पटेल ने भी 28 गेंद में शतक जड़ा था।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ यह कारनामा किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 छक्के और छह चौके मारे।
Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण के अंतिम दौर में रिकॉर्डों का ढेर लगा दी। गुरुवार को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ पुरुषों के टी20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे भानु पानिया की 42 गेंदों में शतकीय पारी की बदौलत बड़ौदा ने केवल 17.2 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार किया और 20 ओवर में 349/5 पर समाप्त हुआ। पनिया 51 गेंदों में पांच चौकों और 11 छक्कों की मदद से 134 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम ने कमाल कर दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बृहस्पतिवार को नए रिकॉर्ड बने जब बड़ौदा के टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जबकि पंजाब के अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में शतक के साथ इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
ये दोनों रिकॉर्ड हालांकि घरेलू क्रिकेट की कमजोर टीम के खिलाफ बने। बड़ौदा ने इंदौर में सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए जबकि अभिषेक ने राजकोट में मेघालय के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
गुजरात के उर्विल पटेल ने भी 28 गेंद में शतक जड़ा था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ यह कारनामा किया था। अभिषेक ने 29 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में हासिल कर लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 छक्के और छह चौके मारे।
सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है जिन्होंने इस साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद में शतक जड़ा था। इंदौर में बड़ौदा ने अपने विशाल स्कोर के दौरान रिकॉर्ड 37 छक्के लगाए। यह किसी भारतीय टीम का 300 रन से अधिक का पहला स्कोर है।
बड़ौदा की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भानु पानिया ने 51 गेंद में पांच चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए। सिक्किम को सात विकेट पर 86 रन के स्कोर पर रोककर बड़ौदा ने 263 रन से जीत दर्ज की।