Suryakumar Yadav birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के जबाज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार की प्रतिभा मैदान में हर क्रिकेट फैन ने देखी है। फैन्स के बीच यादव स्काई और मास्टर 360 के नाम से पॉपुलर हैं। उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे में जन्में सूर्यकुमार की क्रिकेट करियर जर्नी किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। अपने शानदार खेल के जरिए सूर्यकुमार यादव ने सभी का दिल जीत लिया है। शायद यही वजह है कि सूर्यकुमार को आज फैन्स जमकर बधाई दे रहे हैं। क्रिकेटर के जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स और उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऐसे ही एक फैन ने क्रिकेटर की तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया।
सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शॉट को याद करते हुए कई फैन्स ने उन्हें बर्थडे विश किया।
एक यूजर ने उन्हें टी20 का बादशाह कहते हुए बर्थडे विश किया