Happy Birthday Sunil Gavaskar: 70 साल के हुए सुनील गावस्कर, 'लिटिल मास्टर' के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड

Sunil Gavaskar Turns 70: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए इस महान क्रिकेटर के 10 हैरान करने वाले रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2019 11:34 AM

Open in App
ठळक मुद्देमहान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्म मुंबई में 10 जुलाई 1949 को हुआ थागावस्कर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ओपनरों में से एक माना जाता हैगावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार से ज्यादा रन और 34 शतक बनाए

सुनील गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ओपनरों में से एक माना जाता है। इस छोटे कद के खिलाड़ी को खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज गिना जाता है। वह भारत के लिए पहले क्रिकेट सुपरस्टार और क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। 

ये महान खिलाड़ी 10 जुलाई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुबई में हुआ था। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, उन्होंने अपना वनडे डेब्यू जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। 

गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। गावस्कर ने साथ ही 108 वनडे में 30192 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने 348 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.46 के औसत से 25834 रन बनाए, जिनमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल हैं।  

आइए 'लिटिल मास्टर' के 70वें बर्थडे पर जानें उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

सुनील गावस्कर के 10 अनोखे रिकॉर्ड

1.गावस्कर ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही 774 रन बनाए दिए थे, जो डेब्यू टेस्ट सीरीज में किसी भी खिलाड़ी के सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। गावस्कर ने ये कारनामा 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। 

2.सुनील गावस्कर 70-80 के दशक में सबसे बेहतरीन माने जाने वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 13 टेस्ट शतक जड़े हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

3.सुनील गावस्कर ने टेस्ट ओपनर के तौर पर 9607 रन बनाए, जो ओपनर के तौर पर एलेस्टेयर कुक (11845) के बाद दुनिया में दूसरे सर्वाधिक रन हैं।

4.सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में टेस्ट क्रिकेट 70.20 के औसत से रन बनाए, जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का विंडीज में सर्वाधिक औसत है। उनके नाम किसी भारतीय के भी विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट औसत का रिकॉर्ड है।

5.सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी (51.46) और चौथी पारी (58.25) में सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड दर्ज है।

6.सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके नाम सर्वाधिक शतकों (34) का भी रिकॉर्ड था, जिसे बाद में सचिन तेंदुलकर (51 शतक) ने तोड़ा।

7.सुनील गावस्कर तीन टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। कुल मिलाकर दुनिया में ये रिकॉर्ड सिर्फ दो और बल्लेबाजों रिकी पॉन्टिंग और डेविड वॉर्नर ने बनाया है।

8.टेस्ट ओपनर के तौर पर सुनील गावस्कर का औसत 50.29 रहा है, जो भारतीय ओपनरों में सर्वश्रेष्ठ है।

9.सुनील गावस्कर के नाम ओपनर के तौर पर 33 टेस्ट शतक दर्ज हैं, जो भारत के लिए रिकॉर्ड है।

10.सुनील गावस्कर के नाम ड्रॉ टेस्ट में क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 22 शतक औकर 6039 रन दर्ज हैं।

टॅग्स :सुनील गावस्करबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या