IND vs NZ: हार्दिक पंड्या की वापसी पर गावस्कर ने उठाए सवाल, पूछा-उनके आने के बाद इस 'ऑलराउंडर' का क्या होगा

Sunil Gavaskar questions on Hardik Pandya: सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या की सीधे टीम में एंट्री पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि उनकी वापसी के बाद विजय शंकर का क्या होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 27, 2019 11:57 AM

Open in App

हार्दिक पंड्या पर लगा अस्थाई बैन हटने के बाद वह न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन महान भारतीय बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने पंड्या की इस तरह से टीम में वापसी पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि अब उनकी जगह चुने गए विजय शंकर का क्या होगा। 

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगे निलंबन को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने 24 जनवरी को हटा दिया था। इसके बाद पंड्या को भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच वनडे मैचों के लिए भारत-ए टीम से जुडऩे की इजाजत मिल गई थी। 

लेकिन पंड्या की इस तरह से वापसी पर सवाल उठाते हुए गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'सवाल ये है कि वह (हार्दिक पंड्या) निलंबित क्यों हुए थे? बिना सुनवाई के निलंबन कैसे हटाया गया? लेकिन ये सब भूल जाइए।'

'हार्दिक वर्ल्ड कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे और ये अच्छी बात है कि वह न्यूजीलैंड गए हैं लेकिन फिर विजय शंकर का क्या हुआ? अब तक जो दो मैच उन्होंने खेले हैं उसमे जरा भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है। उनकी अब टीम में क्या जगह रहने वाली है? क्या अब उन्हें वापस भेज दिया जाएहा क्योंकि पंड्या यहां आ रहे हैं?'

गावस्कर ने कहा, 'मुझे पता है कि बीसीसीआई इतनी अमीर है कि वह 20, 30 लोगों का खर्च उठा सके। हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 लोगों को देखा था। जितना जल्दी इसे सुलझा लिया जाए, उतना ही ये सबके लिए अच्छा होगा।'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों ने जहां पंड्या पर निलंबन हटाने को सही कदम माना तो वहीं उनका ये भी मानना है कि पंड्या को सीधे न्यूजीलैंड भेजने से विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों के लिए अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

टॅग्स :हार्दिक पंड्यासुनील गावस्करभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या