Sri Lanka U19 vs India U19 Semi Final: 6-6-6-6-6-4-4-4-4-4-4?, सेमीफाइनल में खेली 36 गेंद में 67 की पारी, श्रीलंका टीम को किया बाहर, देखें वीडियो

Sri Lanka U19 vs India U19 Semi Final: वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 6, 2024 04:57 PM2024-12-06T16:57:19+5:302024-12-06T16:58:18+5:30

Sri Lanka U19 vs India U19 Semi Final India U19 won 7 wkts Vaibhav Suryavanshi 67 in 36 balls 6 fours 5 sixes eliminated Sri Lanka team Sharjah Roof With Massive Six | Sri Lanka U19 vs India U19 Semi Final: 6-6-6-6-6-4-4-4-4-4-4?, सेमीफाइनल में खेली 36 गेंद में 67 की पारी, श्रीलंका टीम को किया बाहर, देखें वीडियो

file photo

googleNewsNext
Highlightsतेरह साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।टीम इंडिया ने 22.4 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाकर बाजी मार ली।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 10 विकेट पर 173 रन बनाए।

Sri Lanka U19 vs India U19 Semi Final: अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 10 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 22.4 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाकर बाजी मार ली। तेरह साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर से कमाल की पारी खेली। सूर्यवंशी ने 36 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। तेरह साल के वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

   

सूर्यवंशी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 46 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली थी। सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल नीलामी में सुर्खियां बटोरी थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। वह लीग के इतिहास में नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने पारी में तीन चौके और चार छक्के मारे।

Open in app