पाकिस्तान टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के कामरान अकमल, कहा, 'अब क्या भारत या ऑस्ट्रेलिया में जाकर परफॉर्म करूं'

Kamran Akmal: पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद कोच और चयनकर्ताओं पर जताई नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 3:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देकामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम में नहीं चुने जाने पर जताई नाराजगीकामरान ने कहा, 'अब क्या मैं पीएम को जाकर अपना 5 साल का रिकॉर्ड दिखाऊं?'

2019 में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नजरें इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने पर होंगी। 

पाकिस्तान की टीम 24 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम में चयन न होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पीसीबी के चयनकर्ताओं और मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक पर भड़कते हुए खुद को न चुने जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है।

कामरान ने हाल के महीनों में घरेलू क्रिेकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही वह कायदे-आजम ट्रॉफी जीतने वाली सेंट्रल पंजाब टीम का भी हिस्सा थे।

 कामरान अकमल कायदे आजम ट्रॉफी में 11 मैचों में 906 रन बनाते हुए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अकमल ने साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019 में दूसरे (13 मैचों में 357) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।  

पाकिस्तान टीम में नहीं चुने जाने के बाद भड़के कामरान अकमल 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने से नाराज कामरान अकमल ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं हिम्मत नहीं हारता, लेकिन एक सीमा होती है। 5 साल हो गए हैं, आप एक नया सिस्टम लाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा और जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, स्वत: ही उसके नाम पर विचार होगा। क्या मैं अपने नाम पर विचार किए जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में जाकर परफॉर्म करूं?' 

उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तानी खिलाड़ी हूं, मैं पिछले 5 सालों से प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं कितना और सहूं? क्या मैं पीएम के पास जाऊं और कहूं कि पिछले 5 सालों में मेरा ये प्रदर्शन रहा है? अगर कोई हो जो मुझसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो ठीक है। मैंने कहा कि अगर जरूरत हो तो मुझे विकेटकीपर के तौर पर खिला लीजिए।' 

कामरान अकमल ने फवाद आलम का उदाहरण भी दिया, जिन्हें दिसंबर 2019 में टेस्ट टीम में वापसी के लिए एक दशक लंबा इंतजार करना पड़ा था। 

उन्होंने कहा, 'टी20 में एक जगह उपलब्ध है लेकिन आप जबर्दस्ती किसी और को खिला रहे हैं। ये पाकिस्तानी टीम है, पाकिस्तान को सबसे आगे रखिए। अगर कोई प्रदर्शन कर रहा है तो उसे चुना जाना चाहिए। मेरी तरह ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो चुने जानेके हकदार हैं, जैसे फवाद आलम, उनका प्रदर्शन देखिए। मुझे लगता है कि उनकी सीमा भी खत्म हो गई है। क्या मैं बिना प्रदर्शन के बात कर रहा हूं?'

टॅग्स :कामरान अकमलमिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या