Highlightsदेश के बिगड़ते हालात के बीच आईपीएल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।कई खिलाड़ियों ने भी इस लीग से बाहर होने का फैसला कर लिया है।भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़तोरी हुई है।
Shoaib Akhtar video about IPL 2021: भारत में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इसकी दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने लोगों की समस्याओं को बढ़ा दिया है। ऐसे में देश में खेले जा रहे आईपीएल को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर् तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब इस पर अपनी बात रखी है।
शोएब अख्तर ने वीडियो में कहा कि इस समय भारत की स्थिति काफी खराब है, इसे देखते हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों को स्थगित कर देना चाहिए और जो भी पैसे आईपीएल में लगने वाले है उसे ऑक्सिजन सिलेंडर खरीदने में खर्च करना चाहिए। अख्तर ने कहा कि जब देश में ऐसे हालात हैं तो हमें ऐसा मनोरंजन नहीं चाहिए, हमें आईपीएल और पीएसएल नहीं चाहिए।
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि आईपीएल को रोक देना चाहिए। आईपीएल से ज्यादा जरूरी अभी लोगों की जान बचाना है। आईपीएल से मिलने वाले पैसों से लोगों की मदद करना चाहिए। ऐसे समय में हर देश को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। आईपीएल ही नहीं जून में आयोजित होने वाली पीएसएल को भी इस साल रोक देना चाहिए।
वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे खिलाड़ियों की टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद बिना किसी रुकावट के स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा। भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश लौट जाने के बाद बीसीसीआई ने यह बयान दिया है।